ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजियाबाद: सोसाइटी की लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, मालकिन पर FIR

कुत्ते के हमले की वजह से बच्चे को इतनी तेज दर्द हुआ कि वो अपने पैर को जमीन पर भी नहीं रख पा रहा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गाजियाबाद (Ghaziabad) के राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने मासूम बच्चे को काट लिया. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बच्चा लिफ्ट में रोता रहा, दर्द से कराहता रहा, लेकिन पास खड़ी महिला (कुत्ते की मालकिन) ने उसकी जरा भी मदद नहीं की. घटना के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने मांग की है कि लिफ्ट में पालतू कुत्तों को लाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिफ्ट में कैसे हुई पूरी घटना?

घटना राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट में सोमवार शाम करीब छह बजे हुई. 9 साल का बच्चा सोमवार शाम ट्यूशन से लौटा था. फ्लैट तक पहुंचने के लिए वो लिफ्ट में सवार हुआ. इसी दौरान एक महिला अपना पालतू कुत्ता लेकर लिफ्ट में आई और पीछे की तरफ खड़ी हो गई. कुत्ते से बचने के लिए बच्चा लिफ्ट में गेट की तरफ आता है. इसी दौरान कुत्ता उसकी जांघ में काट लेता है.

कुत्ते ने दोबारा भी काटने की कोशिश की

कुत्ते के हमले की वजह से बच्चे को इतनी तेज दर्द हुआ कि वो अपने पैर को जमीन पर भी नहीं रख पा रहा था. आरोप है कि बच्चा दर्द से कराहता रहा और काटने वाली जगह को हाथ से पकड़कर मसलता रहा, लेकिन महिला चुपचाप खड़ी रही. महिला जैसे ही अपने फ्लोर पर लिफ्ट से बाहर निकलती है, वैसे ही कुत्ता एक बार और बच्चे को काटने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार वह बच जाता है.

अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बच्चे की मां जयंकरा राव ने थाना नंदग्राम में अज्ञात महिला के खिलाफ IPC सेक्शन 289 में मुकदमा दर्ज कराया है. मां ने कहा कि,

''जब मैं ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी थी, तब बेटे ने आकर मुझे पूरा वाकया बताया. उस वक्त महिला अपने कुत्ते को बेसमेंट में बाथरूम करा रही थी. पूछने पर महिला ने न अपना नाम बताया और न ही फ्लैट नंबर. बाद में सिक्योरिटी गार्ड से जानने पर पता चला कि ये महिला बी-506 चार्म्स कैसल में रहती है.''

उधर, सीओ आलोक दुबे ने बताया कि चार्म्स कैसल सोसाइटी का एक वीडियो वायरल हुआ है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×