ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: विधायकों की सैलेरी में 45,000 रुपये की बढ़ोतरी

विधायकों के मासिक वेतन में 64 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद उन्हें 70,727 रुपये की जगह 1.16 लाख रुपये मिलेंगे

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात विधानसभा ने विधायकों, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विपक्ष के नेताओं की सैलेरी में कम से कम 45,000 रुपये महीना बढ़ाने वाले एक विधेयक को लागू कर दिया है.

विधायकों के मासिक वेतन में 64 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद उन्हें 70,727 रुपये की जगह 1.16 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की सैलेरी 86,000 रुपये से बढ़कर 1.32 लाख रुपये हो जएगी. इसमें 54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

बदली हुई सैलेरी फरवरी 2017 से प्रभावी होगी, जिसमें बकाया राशि में छह करोड़ रुपये का वितरण होगा. नई वेतन संरचना राज्य सरकार पर सालाना 10 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ डालेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विधेयक को सदन में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने पेश किया. विधेयक पेश करने के बाद, जडेजा ने सदन को बताया कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में विधायकों की सैलेरी में 2005 से बढ़ोतरी नहीं हुई थी, जबकि दूसरे राज्यों में सैलेरी बहुत ज्यादा है.

उदाहरण के लिए, उत्तराखंड, तेलंगाना, झारखंड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में विधायकों की सैलेरी क्रमश: 2.91 लाख, 2.50 लाख, 2.25 लाख और 2.13 लाख रुपये है.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×