ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में भीषण गर्मी का अलर्ट: मौसम विभाग ने कहा बचकर रहें

अगले हफ्ते पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली एनसीआर और आसपास के लोग बढ़ती गर्मी से सावधान हो जाएं. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते गर्मी और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में रविवार से अगले हफ्ते तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

40 डिग्री तक पहुंच गया है पारा

इस हफ्ते गुरुवार तक राजधानी में गर्मी और धूप की वजह से पारा अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, इस गर्मी में यह पहली बार है कि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

बीते पांच सालों में दिल्ली में इस बार 13 अप्रैल सबसे गर्म दिन रहा. दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान शहर के औसत अधिकतम से भी ज्यादा गर्म है. हालांकि न्यूनतम तापमान गुरुवार को 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा, यह मौसम के औसत से एक डिग्री नीचे है.

पिछले साल 13 अप्रैल 2016 को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था. इसी तरह 2015 में 13 अप्रैल को तापमान 29 डिग्री, 2014 में 37 डिग्री, 2013 में 36 डिग्री और 2012 में 35 डिग्री सेल्सियस था.

ये भी पढ़ें- आया चुभती जलती गर्मी का मौसम... जानिए कैसे बचाएं खुद को?

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×