ADVERTISEMENTREMOVE AD

हीरो मोटोकॉर्प के MD पवन मुंजाल के कैंपस में IT की रेड, टैक्स चोरी का शक

रेड में मुंजाल के गुरुग्राम, हरियाणा, दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर ऑफिस और आवासीय परिसरों को कवर किया जा रहा है

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आयकर विभाग (IT Department) बुधवार, 23 मार्च को संदिग्ध टैक्स चोरी के शक में हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल और कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े कई कैंपस की तलाशी ले रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रेड में मुंजाल के गुरुग्राम, हरियाणा, दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर ऑफिस और आवासीय परिसरों को कवर किया जा रहा है. आईटी अधिकारियों की एक टीम कंपनी और प्रमोटरों के वित्तीय दस्तावेजों और अन्य व्यावसायिक लेनदेन की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैक्स चोरी का शक, शेयरों में भी गिरावट

आईटी विभाग के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि, "हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के कैंपस पर छापेमारी की जा रही है. हीरो मोटो कॉर्प और उसके वरिष्ठ अधिकारियों के दो दर्जन से अधिक कैंपस की भी तलाशी ली जा रही है. ये कार्रवाई टैक्स चोरी के शक में हो रही है."

छापेमारी की खबर के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में बीएसई पर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

हीरो मोटोकॉर्प की एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और मध्य अमेरिका में 40 देशों में उपस्थिति है. इसने फरवरी में कुल थोक बिक्री में 29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी. इसी समय में 5,05,467 इकाइयों के मुकाबले 3,58,254 इकाइयों की ही बिक्री हुई थी.

इसके अलावा, घरेलू बिक्री भी पिछले महीने 31.57 प्रतिशत घटकर 3,31,462 इकाई रही, जो फरवरी 2021 में 4,84,433 इकाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×