ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल चुनाव: रिकॉर्ड 74 फीसदी वोटिंग, नतीजों के लिए लंबा इंतजार

नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को होगा

Updated
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. प्रदेश में शाम 5 बजे तक 74 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. ये अबतक का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत है. राज्य के सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में एक चरण में ही वोटिंग हुई है. इस बार चुनावी मैदान में 62 विधायकों समेत 337 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनके किस्मत का फैसला 18 दिसंबर को होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले देश के ‘पहले वोटर’ माने जाने वाले श्याम सरन योगी ने भी वोट डाला. खास बात ये है कि चुनाव आयोग नेगी के मतदान को लेकर खासा उत्साहित था. वोट देने के बाद श्याम सरन नेगी ने हर भारतीय से राष्ट्रहित में काम करने की अपील की.

0

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बिलासपुर में वोट डाला

वीरभद्र सिंह ने किया बहुमत मिलने का दावा

बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल के दावे के बाद कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट वीरभद्र सिंह ने भी बहुमत मिलने का दावा किया है.

परिवार के साथ वोट करने पहुंचे वीरभद्र सिंह ने कहा, 'हम इलेक्शन में बहुमत मिलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. हिमाचल में अगली सरकार भी कांग्रेस की ही बनेगी.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धूमल ने किया 60+ सीटें जीतने का दावा

वोट देने पहुंचे बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल ने इलेक्शन में बहुमत मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य 50 से ज्यादा सीटें जीतने का था लेकिन अब हमें हर वर्ग और समाज का समर्थन मिल रहा है. हम 60 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे हैं.'

हिमाचल को धूमल जैसे अनुभवी नेता की जरूरतः अनुराग ठाकुर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग की चाक-चौबंद तैयारी

चुनाव आयोग की तरफ से चुनावी गतिविधियों की लाइव मॉनिटरिंग के लिए राज्य में 2307 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है. पहली बार विधानसभा चुनाव में वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है और 10 प्रतिशत ईवीएम और VVPAT को रिजर्व में रखा गया है.

नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को होगा
हिमाचल प्रदेश के कुल 50,25,941 वोटरों के लिए राज्य में 7,525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस और होमगार्ड के 17,850 कर्मियों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स बल की 65 कंपनियां तैनात की गयी हैं.

कई मंत्री और पूर्व मंत्री मुकाबले में

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, 10 मंत्री, 8 मुख्य संसदीय सचिव, विधानसभा के उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और एक दर्जन से ज्यादा पूर्व मंत्री चुनावी मुकाबले में हैं. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सत्ताधारी कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री धूमल की अगुवाई में बीजेपी सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

इसके अलावा बीएसपी 42 सीटों पर, सीपीएम 14 सीटों पर, स्वाभिमान पार्टी और लोक गठबंधन पार्टी 6-6 सीटों पर और भाकपा तीन सीटों पर मैदान में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी ने मतदान की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 'रिकॉर्ड संख्या' में मतदान करने की अपील की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "हिमाचल प्रदेश में आज मतदान है, मैं प्रत्येक मतदाता से वोट डालने का अनुरोध करता हूं"

दोनों सीएम कैंडिडेट नई सीट से लड़ रहे चुनाव

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री धूमल दोनों अपनी सीट बदल चुके हैं. कांग्रेस के सीएण कैंडिडेट और अरकी लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी के सीएम कैंडिडेट और पूर्व प्रेम कुमार धूमल और सुजानपुर से चुनावी मैदान में हैं.

फिलहाल राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के 35 और 28 विधायकों के साथ 4 निर्दलीय हैं और एक सीट खाली है. चुनावों में 180 से ज्यादा निर्दलीय और कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा बागी मुकाबले में हैं.

सभी सीटों पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. धर्मशाला में सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने पूर्व मंत्री अनिल शर्मा सहित चार पूर्व कांग्रेसियों को और चौपाल से एक निर्दलीय को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने पोंटा साहिब और कांगड़ा से दो निर्दलीय को उतारा है. मंडी सदर सीट से पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा (बीजेपी) के खिलाफ कांग्रेस के मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर किस्मत आजमा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×