ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hyderabad Fire: हैदराबाद में बड़ा हादसा, बिल्डिंग में आग लगने से 6 लोगों की मौत

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक "आग एक कार से शुरू हुई जिसकी मरम्मत ग्राउंड फ्लोर पर गैरेज में चल रही थी."

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

हैदराबाद में सोमवार, 13 नवंबर को एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. आग, कार गैरेज के ग्राउंड फ्लोर में लगी और ऊपरी मंजिल तक फैल गई, जिसमें लोग फंस गए. यह घटना नामपल्ली के बाजार घाट इलाके में सोमवार सुबह करीब 9.35 बजे छह मंजिला इमारत में हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया, जबकि बचाव और राहत अभियान फिलहाल जारी है. घायल तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

पुलिस उपायुक्त वेंकटेश्वरलू ने मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ऊपरी मंजिलों पर धुएं के कारण दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि

"आग एक कार से शुरू हुई जिसकी मरम्मत ग्राउंड फ्लोर पर गैरेज में चल रही थी. कुछ ही सेकंड के भीतर, आग ऊपरी मंजिलों तक फैल गई. दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल पर रहने वाले कुछ परिवार फंस गए.”

स्थानीय निवासियों ने कहा कि गैराज में कुछ केमिकल्स के चलते आग तेजी से फैली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×