ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईवी एक्स्पो में केईटीओ ने लॉन्च किए ई-ऑटो वैरिएंट्स

ईवी एक्स्पो में केईटीओ ने लॉन्च किए ई-ऑटो वैरिएंट्स

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय 'आठवें ईवी एक्स्पो 2018' में भारत और हांगकांग के संयुक्त उद्यम केईटीओ ने इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा वैरिएंट्स लॉन्च किए।

  कंपनी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी। भारत के ईटीओ मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और हांगकांग की केवाईटीओ ग्रीन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के संयुक्त उद्यम केईटीओ ने यहां ये इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा वैरिएंट्स लॉन्च किए।

केईटीओ के निदेशक बलराम नारायणकर ने कहा, "हमारा ध्यान इन वाहनों को सभी के लिए सुलभ और सस्ता बनाने पर है इसलिए केईटीओ खुदरा बिक्री के अलावा, लीजिंग विकल्पों पर भी विचार कर रहा है।"

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ई-ऑटो तीन संस्करणों में आते हैं पहला केवाईटीओ 3, केवाईटीओ 5 और केवाईटीओ कार्गो। ये वाहन भारतीय बाजार में विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं। जहां केवाईटीओ 3 और केवाईटीओ 5 यात्री वाहन हैं, जो कि 3 और 5 सीटर हैं, वहीं केवाईटीओ कार्गो का उपयोग माल और अपशिष्ट संग्रह ले जाने के लिए किया जाएगा। ये वाहन दिखने में स्टाइलिश हैं और एक सुरक्षित और अधिक आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करते हैं।

केवाईटीओ ग्रीन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ग्रेसन रिचर्डस ने कहा, "इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा सार्वजनिक परिवहन और कार्गो क्षेत्र में एक क्रांति है और पूरे भारत में आज से ही यह बदलाव नजर आएगा। हमारे वाहन परफॉर्मेस और स्टाइल में बेहतरीन हैं और ऑटोमोटिव इंजीनियरों की एक विशेषज्ञ टीम द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के रूप में डिजाइन किए गए हैं।"

उन्होंने कहा, "केवाईटीओ वाहन पर्यावरण के अनुकूल हैं और रिसाइकल होने योग्य बाहरी पैनलों के साथ आते हैं। ये तकनीकी रूप से उन्नत वाहन सभी वैरियंट्स में इंडस्ट्री-आधारित सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका से उच्च गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण प्रणाली से लैस हैं।"

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×