ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार गरीबों के लिए 3 साल में बनाएगी 1 करोड़ घर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोटबंदी को लेकर आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त करने का आरोप झेल रही सरकार ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. केंद्र सरकार ने कहा है कि वह गरीबों के लिए घर बनाने की योजना तैयार कर रही है. जल्द ही इस योजना पर काम शुरु होगा और 2019 तक सरकार एक करोड़ घर तैयार कर लेगी.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ये ऐलान गुरुवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान किया. उन्होंने कहा कि ‘साल 2022 तक सभी के लिए आवास' के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अगले तीन सालों में एक करोड़ मकान बनाने की योजना तैयार की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे.

साक्षी महाराज की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने इस योजना के बारे में बताया.

सरकार की योजना के अनुसार ‘साल 2022 तक सभी के लिए मकान’ के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पूर्ववर्ती इंदिरा आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पुनर्गठित करने को मंजूरी दी है. इस योजना के अंतर्गत 2016-17 से लेकर 2018-19 तक तीन सालों में एक करोड़ मकान बनाने की योजना तैयार की गई है.
नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री
तोमर के अनुसार योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्र में 1.20 लाख रुपये और पर्वतीय क्षेत्रों में मकान बनाने के लिए 1.30 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी.

उन्होंने कहा कि मौजूदा फाइनेंशियल इयर में 33 लाख मकानों का निर्माण किया जाएगा. वहीं योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अगले तीन साल में 12 लाख मकान बनाये जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×