ADVERTISEMENTREMOVE AD

उरी में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग, 2 जवान शहीद

इस संघर्षविराम उल्लंघन में तीन जवान घायल हो गए थे

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू और कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में भारतीय सेना के घायल हुए तीन जवानों से दो जवावन शहीद हो गए हैं. सेना के एक बयान के मुताबिक, "शनिवार दोपहर उरी के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने बगैर किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बयान के मुताबिक, इस संघर्षविराम उल्लंघन में तीन जवान घायल हो गए थे भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है, पुंछ के मनकोट में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक नागरिक के मारे जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई.गुरुवार को पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले में 16 साल के गुलफराज की मौत हो गई थी, जबकि 35 साल का जफर इकबाल घायल हुआ था.
पिछले कुछ हफ्तों में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन में तेजी आई है. कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र में एलओसी पर पाकिस्तान रक्षा चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाता जा रहा है. भारतीय सेना का कहना है कि वे पाकिस्तान के आक्रमणों का करारा जवाब दे रहे हैं.

वहीं आज सुबह भी दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के डंगरपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है.

ये भी पढ़ें- स्वरा ने कश्मीर को दिखाया ‘काला’,लोगों ने पूछा-भारतीय हो या नहीं?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×