ADVERTISEMENTREMOVE AD

26/11 हमलों की 9वीं बरसी...यादें हमेशा जिंदा रहेंगी

महाराष्ट्र के सीएम और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में 26/11 के हमलों के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए अपना जीवन बलिदान करने वाले लोगों और शहीदों को नौवीं बरसी पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने तीन दिनों तक इस हमले को अंजाम दिया था. इसमें 166 लोग मारे गये थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के सीएम और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के कुछ मंत्रियों ने रविवार सुबह दक्षिण मुंबई में पुलिस स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित किया और बहादुरी से अपना जीवन बलिदान करने वालों को याद किया. इनके अलावा डीजीपी सतीश माथुर, मुंबई पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसालगिकर और टॉप पुलिस अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देने वालों में हमले में मारे गये लोगों के परिजन भी मौजूद थे.

मुंबई पुलिस ने कहा, यादें आती रहेंगी

मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, “166 लोगों की जान गयी... 239 लोग घायल हुए...उनकी यादें हमेशा कायम रहेंगी और फिर से मजबूती से उठ खड़ी हुई मुंबई को- मुंबई पुलिस की तरफ से सलाम.”

20 जाबांज सैनिक हुए थे शहीद

देश की आर्थिक राजधानी पर 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने हमला किया था. ये आतंकवादी समुद्र के रास्ते मुंबई आये थे. आतंकवादियों के खिलाफ कार्वाई अगले तीन दिन तक जारी रही. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे.

आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 18 पुलिस अधिकारी और एनएसजी के दो कमांडो शहीद हो गये थे. आतंकवादियों ने प्रतिष्ठित ताजमहल होटल, सीएसएमटी रेलवे स्टेशन और नरीमन हाउस जैसी नामचीन जगहों को निशाना बनाया था.

ये भी पढ़ें- 26/11: भुलाए नहीं भूलती खौफ में लिपटी मुंबई की वो रात

आतंकी कसाब को हुई फांसी

इस हमले में सुरक्षाकर्मियों ने 10 में से 9 आतंकवादियों को मार गिराया था. जबकि एक आतंकवादी अजमल कसाब को उन्होंने जिंदा पकड़ा था. बाद में कसाब के खिलाफ अदालत में सुनवाई चली और उसे मौत की सजा सुनायी गयी. 25 वर्षीय कसाब को नवंबर 2012 में फांसी पर लटका दिया गया.

ये भी पढ़ें- 26/11 की बरसी पर मिलिए उनसे, जो कहलाते हैं ‘आतंकियों के वकील’

(इनपुटः PTI से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×