ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरप्रदेश में आंधी तूफान ने मचाया कोहराम, 26 लोगों की मौत

महानगरी मुंबई में भी भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया और जनजीवन प्रभावित रहा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बढ़ते पारे के बीच तेच हवाओं ने जहां गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाई है वहीं शनिवार को उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आंधी तूफान से 26 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिला मजिस्ट्रेटों को प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार शाम बताया कि शुक्रवार को आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के 11 प्रभावित जिलों में 26 लोग और चार पशुओं की मौत हुई है. इनमें जौनपुर-सुल्तानपुर में पांच-पांच, चन्दौली-बहराइच में तीन-तीन, मिर्जापुर, सीतापुर, अमेठी, प्रतापगढ़ में एक-एक, उन्नाव में चार और रायबरेली में दो लोगों की मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें शनिवार शाम दिल्ली-एनसीआर में अचानक अंधेरा छा गया था और तेज धूल भरी आंधी चलने लगी थी. राजधानी में आंधी और बारिश के दौरान शाम 5 से 6 बजे के बीच 27 उड़ानों के रूट डायवर्ट कर दिया गए थे.

मुंबई की रफ्तार थमी

यही नहीं महानगरी मुंबई में भी भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया और जनजीवन प्रभावित रहा. सुत्रों के मुताबिक मुंबई से सटे ठाणे में  बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है.

0

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसके मुताबिक, देश के कई इलाकों में आंधी-तूफान और तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है. किसी भी हालात से निपटने के लिए संबंधित विभागों को एडवाइजरी जारी की गई है ताकि तुरंत मदद पहुंचाई जा सके. इसके अलावा 10 जून तक मुंबई, कोंकण, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से लेकर बंगाल तक में आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में तेज आंधी-तूफान, 27 उड़ानों पर असर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×