ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरप्रदेश में आंधी तूफान ने मचाया कोहराम, 26 लोगों की मौत

महानगरी मुंबई में भी भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया और जनजीवन प्रभावित रहा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बढ़ते पारे के बीच तेच हवाओं ने जहां गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाई है वहीं शनिवार को उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आंधी तूफान से 26 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिला मजिस्ट्रेटों को प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार शाम बताया कि शुक्रवार को आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के 11 प्रभावित जिलों में 26 लोग और चार पशुओं की मौत हुई है. इनमें जौनपुर-सुल्तानपुर में पांच-पांच, चन्दौली-बहराइच में तीन-तीन, मिर्जापुर, सीतापुर, अमेठी, प्रतापगढ़ में एक-एक, उन्नाव में चार और रायबरेली में दो लोगों की मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें शनिवार शाम दिल्ली-एनसीआर में अचानक अंधेरा छा गया था और तेज धूल भरी आंधी चलने लगी थी. राजधानी में आंधी और बारिश के दौरान शाम 5 से 6 बजे के बीच 27 उड़ानों के रूट डायवर्ट कर दिया गए थे.

मुंबई की रफ्तार थमी

यही नहीं महानगरी मुंबई में भी भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया और जनजीवन प्रभावित रहा. सुत्रों के मुताबिक मुंबई से सटे ठाणे में  बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसके मुताबिक, देश के कई इलाकों में आंधी-तूफान और तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है. किसी भी हालात से निपटने के लिए संबंधित विभागों को एडवाइजरी जारी की गई है ताकि तुरंत मदद पहुंचाई जा सके. इसके अलावा 10 जून तक मुंबई, कोंकण, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से लेकर बंगाल तक में आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में तेज आंधी-तूफान, 27 उड़ानों पर असर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×