ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्‍मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, BSF के 3 जवान शहीद

आतंकियों ने कश्मीर में 8 जगहों पर घुसपैठ की साजिश रची थी. खुफिया एजेंसियों ने इसका खुलासा किया.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार को बीएसएफ के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बीएसएफ के 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 अन्य जवान घायल हो गए.

ऐसे हुई मुठभेड़

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माचिल सेक्टर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में अभियान शुरू किया था. दोनों पक्षों के बीच हुई शुरुआती गोलीबारी में 1 आतंकवादी ढेर हो गया और बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए. सुरक्षाबल के पांच अन्य कर्मी घायल हो गए.

घायल कर्मियों में बीएसएफ के तीन जवान और दो सैनिक शामिल थे. बीएसएफ के एक घायल जवान की हालत गंभीर थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल बीएसएफ जवान ने बाद में दम तोड़ दिया. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है.

8 जगहों पर घुसपैठ की कोशिश!

रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में 8 जगहों पर घुसपैठ की कोशिश गई. ISI की मदद से लश्कर आतंकियों ने ये साजिश रची थी. हालांकि खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों की बातचीत बीच में पकड़ ली. आतंकी कोड में बात कर रहे थे.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इस साजिश में हाफिज सईद का बेटा भी शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×