ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीरः बारामूला में आतंकी हमला, 3 आम लोगों की हुई मौत

पुलिस मामले की कर रही है जांच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के ओल्ड टाउन इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोमवार रात तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने उन पर 15 राउंड गोलियां चलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटनास्थल पर ही युवकों की हुई मौत

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने ओल्ड टाउन की इकबाल मार्केट इलाके में उन्हें करीब से गोलियां मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद असगर, आसिफ अहमद शेख और हसीब अहमद खान के रूप में हुई है.

सभी बारामूला के कक्कड़ हमाम के रहने वाले थे. इन सभी की उम्र 20 वर्ष के आसपास थी. पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने उन पर 15 राउंड गोलियां चला दी. उनका संबंध किसी राजनीतिक पार्टी या खुफिया एजेंसियों से नहीं था.

लश्कर-ए तैयबा ने किया हमला

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में इस हमले में पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा के शामिल होने का पता चला है. पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने हमले को ‘बर्बर और अमानवीय' करार देते हुए कहा कि अपराधियों के मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक पाकिस्तानी और ओल्ड टाउन के दो स्थानीय आतंकवादी मुख्य संदिग्ध है और उनकी तलाश चल रही है. मामले की जांच की जा रही है.

(इनपुटः भाषा)

ये भी पढ़ें- J&K के नए डिप्टी CM ने कहा, ‘कठुआ मामला छोटा है, ज्यादा तूल न दें’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×