ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K के नए डिप्टी CM ने कहा, ‘कठुआ मामला छोटा है, ज्यादा तूल न दें’

जम्मू और कश्मीर के डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालते ही कविंदर गुप्ता ने कठुआ केस पर ऐसा बयान दिया कि हर तरफ हुई आलोचना

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू और कश्मीर के मंत्रीमंडल में सोमवार को फेरबदल किया गया और निर्मल सिंह के इस्तीफे के बाद अब कविंदर गुप्ता को राज्या का नया डिप्टी सीएम बनाया गया है. लेकिन उपमुख्यमंत्री की कमान संभालते ही कविंदर गुप्ता ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके लिए उनकी आलोचना की जा रही है. दरअसल नए नवेले डिप्टी सीएम जब मीडिया से मुखातिब हो रहे थे तो उन्होंने कठुआ गैंगरेप को लेकर कहा कि, “ कठुआ मामला छोटी सी बात है इसको इतना तूल देना नहीं चाहिए ”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि उसके बाद उन्होंने जल्द ही अपने बयान के लेकर सफाई दी और कहा कि, “कठुआ का मामला अदालत में है, अब उस पर सुप्रीम कोर्ट तय करेगी. बार-बार उस मुद्दे को छेड़ना ठीक नहीं है. इस मामले को तूल देना अच्छी बात नहीं है. मैंने यह कहा कि इस तरह के काफी मामले हैं. जानबूझ कर इसको भड़काने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के बाद बीजेपी के दो मंत्री- लाल सिंह और चंद्रप्रकाश गंगा ने आरोपियों के समर्थन में रैली में हिस्सा लिया था. दोनों मंत्रियों ने बाद में इस्तीफा दे दिया था.

कविंदर गुप्ता का राजनीतिक इतिहास

बीजेपी नेता निर्मल सिंह के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब कविंदर गुप्ता उनकी जगह संभालेंगे. कविंदर गुप्ता तीन सालों तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर रहे हैं. इसके अलावा वह जम्मू के मेयर भी रहे हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कविंदर गुप्ता ने गांधी नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था और वह पहली बार विधायक बने थे.

यह भी पढ़ें: कठुआ कांड के बाद मुफ्ती सरकार में फेरबदल, कविंदर बने डिप्टी CM

राज्य विधानसभा में अब तक स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल रहे कविंदर गुप्ता ने कहा, ‘पार्टी ने तीन साल बाद मुझे बदलाव लाने के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है. मैं लोगों और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की उम्मीदों पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करूंगा. जनमत मिलने के बाद हम गठबंधन में शामिल हुए. मुझे उम्मीद है कि हम जनता के लिए काम करते रहेंगे.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×