जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में केंद्र के संपर्क कार्यक्रम के तहत आज से लेकर अगले दिनों में 36 में से केवल पांच केंद्रीय मंत्री कश्मीर का दौरा करेंगे. इससे पहले सोमवार को भी विशेष संपर्क कार्यक्रम के तहत चार और केंद्रीय मंत्रियों ने जम्मू क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया.
अधिकारियों ने बताया कि अगले चार दिनों में दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी घाटी का दौरा करेंगे.
ये रहेगा शेड्यूल
मुख्तार अब्बास नकवी मंगलवार को संपर्क कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और श्रीनगर के बाहर दारा क्षेत्र में एक हाई स्कूल की नींव रखेंगे. वह शहर में हरवन इलाके के सरबंद में जल संरक्षण परियोजना की आधारशिला रखेंगे.
जी किशन रेड्डी बुधवार को गांदेरबल जिले में दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, जबकि प्रसाद गुरुवार से दो दिन के लिए बारामूला जिले में रहेंगे. इसके अलावा नाइक गुरुवार और पोखरियाल शुक्रवार को श्रीनगर जाएंगे.
अधिकारियों ने बताया कि अगले चार दिन में कश्मीर में केवल आठ बैठकें होंगी जबकि जम्मू क्षेत्र में ऐसी 50 से ज्यादा बैठकें और कार्यक्रम होंगे.
आतंकवाद प्रभावित जिलों में नहीं जाएंगे मंत्री
अधिकारियों ने बताया कि कोई भी मंत्री आतंकवाद से प्रभावित दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम में नहीं जाएंगे. इसके अलावा मंत्री बडगाम, कुपवाड़ा और बांदीपुर भी नहीं जाएंगे.
इन दौरों का मकसद संविधान के आर्टिकल 370 के रद्द होने के बाद जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हट जाने से होने वाले फायदों के बारे में लोगों को बताना है. अधिकारियों ने बताया कि यात्रा पर आने वाले मंत्री लोगों से संवाद करेंगे और उनसे विकास के विषय पर बातचीत करेंगे.
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी विशेष संपर्क कार्यक्रम के तहत चार और केंद्रीय मंत्रियों ने जम्मू क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. उन्होंने जन सभाओं को संबोधित किया और विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. जम्मू का दौरा करने वाले चार केंद्रीय मंत्रियों में वीके सिंह, देबाश्री चौधरी, प्रताप चंद्र सारंगी और अर्जुन मुंडा शामिल थे.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- 36 मंत्रियों के कश्मीर दौरे पर बोले गुलाम नबी-गुमराह करने की कोशिश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)