आपको याद है कि कैसे हर होली में रंग-गुलाल से सराबोर होने के बाद जेब में रखे नोटों का रंग बदल जाता था? कोई लाल, तो कोई हरा, कोई नीला, तो कोई पीला. लेकिन अब नोट के रंग बदलने के लिए होली की जरूरत नहीं है. अब तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ही नोटों को रंग-बिरंगा कर दिया है.
भले ही 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी कर सरकार ने लोगों के चेहरे का रंग उड़ा दिया हो, लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक 4 अलग-अलग रंगों के नोट आरबीआई ने लॉन्च किये हैं.
आइए बताते हैं कि RBI किन-किन रंगों में कौन सा नोट लाया है. बात सबसे पहले ताजा-ताजा आए 200 रुपये के नोट की.
चमकीला पीला होगा 200 रुपये का नया नोट
ये पहली बार होगा कि देश में 100 और 500 रुपये के बीच का कोई नोट जारी होने जा रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया शुक्रवार, मतलब 25 अगस्त को 200 रुपये का नया नोट जारी करने जा रहा है. इस नोट का रंग चमकीला पीला होगा. इसकी खास बात ये है कि इसमें महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीचों बीच है. साथ ही इसके पिछले हिस्से पर सांची स्तूप की आकृति भी बनी होगी.
200 रुपये के इस नोट में अशोक स्तंभ, महात्मा गांधी और H का निशान बाहर की तरफ उभरा हुआ है, जिससे दृष्टिहीनों को नोट की पहचान करने में आसानी होगी.
फ्लोरोसेंट ब्लू होगा 50 रुपये का नया नोट
वैसे तो पहले से ही 50 रुपये का नोट मार्केट में है. लेकिन अब 50 रुपये का नोट नए कलर में आने वाला है. RBI ने अभी पिछले ही हफ्ते 50 रुपये के नए नोट का डिजाइन सार्वजनिक किया था. इस नोट का रंग पुराने नोट की तरह न होकर फ्लोरोसेंट ब्लू है.
50 रुपये के नए नोट में खास बात ये होगी कि इसके बैक साइड में संसद की जगह एक रथ की फोटो होगी, जिसपर हंपी की आकृति बनी होगी. इसके साथ ही आरबीआई ने ये भी साफ कर दिया है कि नए नोट के आने पर पुराने नोट बंद नहीं किए जाएंगे.
ऐसा दिखेगा 50 रुपये का नया नोट
फ्रंट साइड
- सामने की तरफ बायीं ओर देवनागरी में लिखा होगा ५०
- माइक्रो लेटर से ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘50
- डीमेटलाइज्ड सुरक्षा धागे पर 'भारत' और आरबीआई लिखा होगा
- नीचे राइट साइड में अशोक स्तंभ का प्रतीक होगा
- नोट के नंबर का साइज लेफ्ट से राइट की ओर बढ़ता जाएगा
बैक साइड
- लेफ्ट साइड में नोट के छपने का साल लिखा होगा
- स्वच्छ भारत का लोगो और साथ में उसका नारा
- लैंग्वेज पैनल
- रथ के साथ हम्पी की आकृति
- देवनागरी में लिखा होगा ५० रुपये
500 रुपये का नोट भी बदला और रंग भी
केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे, जिसकी जगह 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किये थे. 500 रुपये की बात करें, तो ये नोट पुराने 500 रुपये के नोट से काफी अलग है.
पुराने 500 रुपये का रंग जहां पीला हुआ करता था. वहीं अब नए नोट का रंग स्टोन ग्रे है. इसकी थीम दिल्ली के लाल किले पर आधारित है. साथ ही इसपर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो लगा हुआ है.
एेसा दिखता था 500 रुपए का पुराना नोट-
गुलाबी नोट जो तेरा देखा, 2000 का नोट आ गया
फिलहाल देश में सबसे बड़ा नोट 2000 रुपये का है. इसका बेस कलर मैजेंटा है या यूं कहे डार्क पिंक है. इसमें एक खास बात ये है कि इसके पीछे मंगलयान की फोटो लगी है. साथ ही सेंटर में महात्मा गांधी की तस्वीर है.
2000 रुपये के नोट की खासियत
- नोट को लाइट के सामने रखने पर 2000 लिखा दिखेगा.
- आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर 2000 लिखा दिखेगा.
- देवनागरी में 2000 लिखा दिखेगा.
- सेंटर में महात्मा गांधी की तस्वीर है.
- छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और २० ० ० लिखा है.
- सिक्योरिटी थ्रेड पर भारत, RBI और 2000 लिखा है. नोट को हल्का से मोड़ने पर इस थ्रेड का कलर हरे से नीला हो जाता है.
- ऊपर सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.
पीछे की तरफ
- नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है.
- स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो.
- सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल
- मंगलयान का नमूना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)