ADVERTISEMENTREMOVE AD

International Yoga Day | योग से लोगों में भाईचारा बढ़ता है:PM मोदी

2014 से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने सभी देशवासियों को 6वें योग दिवस की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने इस दिन को सभी के लिए भाईचारे का दिन बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री के भाषण की बड़ी बातें:

  • योग से एक स्वस्थ्य पृथ्वी के लक्ष्य की ओर हम बढ़ सकते हैं. यह एकता की शक्ति और मानवता के मजबूत जोड़ के नाम पर उभरा है. यह भेदभाव नहीं करता, यह रंग, नस्ल, लिंग, विश्वास के परे जाता है.

  • आज दुनिया योग की जरूरत को महसूस कर रही है, बल्कि कोरोना वायरस के चलते ऐसा ज्यादा हो रहा है. अगर हमारी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है, तो यह हमें बीमारी से लड़ने में मदद करती है. बहुत सारे ऐसे योग हैं, जिनसे हमारा मेटाबॉलिज्म तेज होता है और प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है: प्रधानमंत्री मोदी

  • कोविड-19 हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम पर हमला करता है. प्राणायाम से हमें मजबूत रेस्पिरेटरी सिस्टम बनाने में मदद मिलती है.

  • इस साल योग दिवस का थीम ‘Yoga at home, Yoga with family’ है. आज हमें सारे सामाजिक जमावड़े से दूर रहना है और अपने परिवार के साथ योग करना है. जब परिवार के लोग इकट्ठा योग करते हैं, तो पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है. इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है, हमारी पारिवारिक बंधन को भी बढ़ाने का दिन है: PM मोदी

पढ़ें ये भी: भारत-चीन सीमा विवाद:PM मोदी के बयान पर क्या है कहते हैं एक्सपर्ट्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×