ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में 20 साल से आतंक मचा रहा विकास दुबे मारा गया

कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गए 8 जवान शहीद

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कानपुर में डीएसपी समेत 8 पुलिस वालों की हत्या करने वाले विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया है. 3 जुलाई को पुलिस की टीम कुख्यात बदमाश विकास दुबे की तलाश में गई थी, तभी दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. आखिर कौन था विकास दुबे, जिसने यूपी पुलिस को इस तरह से खुली चुनौती दी .

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विकास दुबे पर 60 आपराधिक मामले

विकास दुबे पर 2001 में राज्यमंत्री संतोष शुक्ला की हत्या का आरोप है. इस जघन्य हत्याकांड को कानपुर में थाने के समाने ही अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड के 16 साल बाद विकास को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के वक्त लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में विकास अपनी बुआ के मकान में छिपकर रह रहा था.

लेकिन पिछले साल उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. बाहर निकलते ही विकास ने फिर से आतंक मचाना शुरू किया. 2019 अगस्त में पुलिस ने उसे सड़क टेंडर को लेकर धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया था.

विकास प्रधान और जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है. चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू निवासी विकास दुबे को कानपुर पुलिस ने 2017 में शिवराजपुर थाने में दर्ज कराए गए जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं के मुकदमे में भी तलाश कर रही थी.

जेल में रहकर भी अपराध

विकास के बारे में कहा जाता है कि वो जेल के अंदर रहकर भी हत्या की साजिश रचता रहा है. इन हत्याओं में एक अपने चचेरे भाई अनुराग की हत्या का भी मामला है. इसके खौफ का आलम ये रहा कि ये जेल में रहने के दौरान शिवराजपुर से नगर पंचायत चुनाव जीत चुका है. प्रधान रह चुका है. कहा जाता है कि विकास की पहुंच राज्य की हर पार्टी में है.

ये भी गौर करने वाली बात है कि इतने कुख्यात बदमाश जिसके अपराध का इतना लंबा इतिहास है उसपर सिर्फ 25000 रुपए का इनाम था.

कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गए 8 जवान शहीद
  • 2000 - कानपुर के शिवली में एक कॉलेज के असिस्टेंट मैनेजर सिद्धेश्वर पांडे की हत्या का आरोप
  • 2000 - रामबाबू यादव की हत्या के मामले में विकास पर साजिश रचने का आरोप
  • 2001 - राज्यमंत्री संतोष शुक्ला की थाने के बाहर हत्या का आरोप
  • 2004 - केबल कारोबारी दिनेश दुबे की हत्या का विकास आरोप
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×