2021 के आखिरी महीने में ईसाइयों पर उग्रवादियों समेत कई हिंदू संगठनों द्वारा हमलों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है.
बीते दिसंबर में पूरे भारत में ईसाइयों को निशाना बनाने वाली सांप्रदायिक उग्रवाद, तोड़फोड़ और हिंसा की कम से कम एक दर्जन घटनाएं सामने आई हैं.
मध्य प्रदेश में एक ईसाई स्कूल में तोड़फोड़ करने वाली भीड़ से, कर्नाटक में चर्चों पर हमले तक, हरियाणा में यीशु की मूर्ति को तोड़े जाने से लेकर असम में क्रिसमस के जश्न को बाधित करने और यूपी में सांता के पुतले जलाने तक, लिस्ट लम्बी है.
जैसा कि ये घटनाएं अभी जारी हैं यहां एक विशेष क्विंट लैब इंटरएक्टिव है जिसमें आप इन घटनाओं को मैप पर लोकेट कर सकते है और आप उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है. ईसाई विरोधी हमलों के इस दौर के भौगोलिक उग्रता के आकर्षण के केंद्र क्या हैं? किसी भी अन्य राज्य की तुलना में किस राज्य में ऐसी ज्यादा घटनाएं हुई हैं?
इस क्विंट इंटरएक्टिव में पाएं वह सब घटनाएं और बहुत कुछ.
अतिरिक्त रिसर्च इनपुट: श्रीपर्णा रॉय
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)