ADVERTISEMENT

क्विंट इंटरएक्टिव: विजिलेंट समूहों द्वारा ईसाई विरोधी हमलों से भरा दिसंबर 2021

ईसाइयों को निशाना बनाने वाली सांप्रदायिक उग्रवाद, तोड़फोड़ और हिंसा की कम से कम एक दर्जन घटनाएं सामने आई हैं.

Published
भारत
1 min read
क्विंट इंटरएक्टिव: विजिलेंट समूहों द्वारा ईसाई विरोधी हमलों से भरा दिसंबर 2021
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

2021 के आखिरी महीने में ईसाइयों पर उग्रवादियों समेत कई हिंदू संगठनों द्वारा हमलों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है.

बीते दिसंबर में पूरे भारत में ईसाइयों को निशाना बनाने वाली सांप्रदायिक उग्रवाद, तोड़फोड़ और हिंसा की कम से कम एक दर्जन घटनाएं सामने आई हैं.

मध्य प्रदेश में एक ईसाई स्कूल में तोड़फोड़ करने वाली भीड़ से, कर्नाटक में चर्चों पर हमले तक, हरियाणा में यीशु की मूर्ति को तोड़े जाने से लेकर असम में क्रिसमस के जश्न को बाधित करने और यूपी में सांता के पुतले जलाने तक, लिस्ट लम्बी है.

ADVERTISEMENT

जैसा कि ये घटनाएं अभी जारी हैं यहां एक विशेष क्विंट लैब इंटरएक्टिव है जिसमें आप इन घटनाओं को मैप पर लोकेट कर सकते है और आप उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है. ईसाई विरोधी हमलों के इस दौर के भौगोलिक उग्रता के आकर्षण के केंद्र क्या हैं? किसी भी अन्य राज्य की तुलना में किस राज्य में ऐसी ज्यादा घटनाएं हुई हैं?

इस क्विंट इंटरएक्टिव में पाएं वह सब घटनाएं और बहुत कुछ.

अतिरिक्त रिसर्च इनपुट: श्रीपर्णा रॉय

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×