ADVERTISEMENTREMOVE AD

अश्विनी चौबे पर फेंकी स्याही, मंत्री जी बोले- ये जनता पर हमला

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पटना में डेंगू पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे थे.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पटना में डेंगू पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे, तो उनके ऊपर एक युवक ने स्यााही फेंक दी. स्याही फेंकने के बाद युवक फरार हो गया. दरअसल अश्निनी चौबे पटना मेडिकल कॉलेज में डेंगू पीड़ितों से मिलकर लौट रहे थे, वो गाड़ी में बैठने जा रहे थे तभी उनके सफेद कुर्ते पर किसी ने स्याही फेंक दी.

अश्निनी चौबे की कार पर स्याही के धब्बे दिखे. वैसे अश्विनी चौबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो युवक मीडिया पर स्याही फेंक दे रहा था, जिसके छीटें मुझपर भी पड़े. अश्निनी चौबे ने स्याही फेंकने वालों को आपराधिक  प्रवृति का बताते हुए कहा-

ऐसे लोग राजनेता बनने की ख्वाहिश में ऐसा काम कर रहे हैं. ये स्याही जनता पर फेंका गया है, ये लोकतंत्र के स्तंभ पर फेंका गया है, ये लोग गंदी हरकत कर रहे हैं. 

पिछले दिनों आई बाढ़ ने पटना के लोगों की जिंदगी बेहाल कर दी, पहले बाढ़ से निपटने में प्रशासन नाकामयाब रहा और बाढ़ से बचे तो डेंगू का कहर जारी है. इस साल जैसी बाढ़ और तबाही पटना के लोगों ने देखी वैसे कई सालों में नहीं देखी थी, आम लोग हो या खास बाढ़ से सब बेहाल हो गए. यहां तक कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी खुद 3 दिन तक अपने घर में फंसे रहे, जिन्हें बाद में NDRF की टीम ने बचाया.

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी बोले- पटना में आई बाढ़ की जांच के लिए नहीं बनी कमेटी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×