ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुर्के पर किया सवाल तो रहमान की बेटी ने तस्लीमा को दिया करारा जवाब

मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खादिजा रहमान ने बुर्का पहनने पर पिता पर निशाना साधने वालों को जवाब दिया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खादिजा रहमान ने बुर्का पहनने पर उनके पिता पर निशाना साधने वालों को जवाब दिया है. खादिजा रहमान ने उस ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें लेखिका तस्लीमा नसरीन ने लिखा था कि एक सुसंस्कृत परिवार की शिक्षित महिला का भी इस तरह ब्रेन-वॉश किया जा सकता है. उन्होंने खादिजा के बुर्का पहनने की ओर इशारा कर यह टिप्पणी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्लीमा ने ट्विटर पर बुर्के में खादिजा की तस्वीर शेयर की थी और लिखा था कि मैं ए आर रहमान के संगीत को पूरी तरह पसंद करती हूं लेकिन जब भी उनकी प्यारी बेटी को देखती हूं. मुझे लगता है मेरा दम घुट रहा है. एक सुसंस्कृत परिवार की शिक्षित महिला का भी इस तरह का आसानी से ब्रेन-वॉश किया जा सकता है. यकीन नहीं होता.

0

रहमान की बेटी ने कहा, ताजी हवा में सांस ले लो

तस्लीमा के इस पोस्ट पर खादिजा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर आग की तस्वीर के साथ Carson Kolhoff का कोट शेयर किया जिसमें कहा गया था, जो लोग दम घुटने जैसा महसूस कर रहे हैं वे जाकर ताजा हवा में सांस ले लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खादिजा ने कहा मैंने जिंदगी में जो विकल्प चुना है उसके लिए मैं अफसोस जाहिर नहीं करूंगी. न कमजोर पड़ूंगी. तस्लीमा से उन्होंने सीधे कहा कि आपको दम घुटने जैसा महसूस हो रहा है तो जाइए थोड़ी फ्रेश हवा ले लीजिये. मुझे दम घुटने जैसा नहीं लग रहा है. खादिजा ने कहा

जिसे हम सही समझते हैं उस पर गर्व महसूस करते हैं. मैं आप लोगों से कहती हूं गूगल करके पता करें कि वास्तविक फेमनिज्म क्या है. क्योंकि ऐसा फेमनिज्म न तो दूसरी महिलाओं की आलोचना करता है और न उनके पिता को उनके मुद्दे में घसीटता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी तरह का विवाद पिछले साल भी पैदा हो गया था जब खादिजा बुर्का पहन कर अपने पिता के साथ एक कार्यक्रम में पहुंची थीं.इसके लिए रहमान को काफी ट्रोल किया गया था. खादिजा अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ फोटो शेयर करती हैं. लेकिन वह बुर्के में दिखती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें