ADVERTISEMENTREMOVE AD

ABP-CVoter Karnataka Exit Poll: सभी बहुमत से दूर, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

ABP-CVoter Karnataka Election Exit Polls Results 2023: पोल में बीजेपी और जेडीएस की सीटें को पिछली बार से कम हुई हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023) में मतदान के बाद एक्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. ABP-CVoter के एक्जिट पोल में आ रहे रुझानों के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. हालांकि, एग्जिट पोल में किसी भी दल को बहुमत के आंकड़े (113 सीट) को पार पाते नहीं दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ABP-C Voter के एक्जिट पोल में क्या रूझान

  1. BJP: 66-86

  2. कांग्रेस: 81-101

  3. जेडीएस:20-27

  4. अन्य: 0-3

ABP-CVoter Karnataka Election Exit Polls Results 2023: पोल में बीजेपी और जेडीएस की सीटें को पिछली बार से कम हुई हैं.

एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल

(फोटो-क्विंट हिंदी)

2018 के विधानसभा चुनाव में कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ा दल बनकर उभरा था. पार्टी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस 80 सीट और जेडीएस 37 सीट जीतकर दूसरे और तीसरे नंबर पर थे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम

  • बीजेपी- 104

  • कांग्रेस- 80

  • जेडीएस- 37

साल 2018 में कर्नाटक की 222 सीटों पर चुनाव हुए थे. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 64 सीटों का लाभ मिला था, जबकि कांग्रेस को 42 सीटों का नुकसान हुआ था. वहीं, जेडीएस को 3 सीटों का नुकसान हुआ था.

साल 2018 विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत

  • बीजेपी- 36.35%

  • कांग्रेस- 38.14%

  • जेडीएस- 18.3%

कर्नाटक में हुए 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वोट प्रतिशत में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे उसे 36.35 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के वोट प्रतिशत में 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी. जेडीएस को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. पार्टी को वोट प्रतिशत में 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी और उसे 18.3 प्रतिशत वोट मिले थे.

2013 विधानसभा चुनाव नतीजे

  • बीजेपी- 40

  • कांग्रेस- 122

  • जेडीएस- 40

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×