ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया,पॉर्न फिल्में बनाने का आरोप

राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने किया है गिरफ्तार

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अब 23 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. मुंबई की एक कोर्ट ने पुलिस की मांग पर रिमांड में भेजे जाने का आदेश दिया. राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 19 जुलाई देर रात लंबी पूछताछ के बाद कुंद्रा को गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरवरी में हुआ था मामले का खुलासा

राज कुंद्रा के अलावा इस मामले में गिरफ्तार हुए रेयान थार्प को भी 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. जहां पुलिस दोनों से इस पूरे पॉर्नोग्राफी रैकेट को लेकर पूछताछ करेगी.

बता दें कि पॉर्न फिल्में बनाने को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल की तरफ से कुंद्रा को समन भेजा गया था. जिसके बाद कुंद्रा पूछताछ के लिए पेश हुए थे. इस मामले का खुलासा इसी साल फरवरी में हुआ था, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इन पर आरोप था कि ये लोग स्ट्रगल कर रहे युवाओं से अश्लील फिल्मों में काम करवाते थे. अब इसी मामले में मुंबई पुलिस ने कुंद्रा समेत कुछ और गिरफ्तारियां की हैं.

अब मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले को लेकर कुछ खुलासे भी किए हैं. राज कुंद्रा को लेकर पुलिस का आरोप है कि वो एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर उसमें अपने इसी पॉर्नोग्राफी के बिजनेस की चर्चा करते थे. इसमें शॉर्ट फिल्मों से कितनी कमाई हुई, किसे कितनी पेमेंट हुई और बाकी तरह की तमाम चीजों की चर्चा होती थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×