कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी नेता अधीर रंजन के दफ्तर में मंगलवार की शाम कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस दौरान हमलावरों ने उनके दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी की.
हमलावरों ने स्टाफ से अधीर से बात कराने को कहा था
पुलिस के मुताबिक उसे जो शिकायत मिली उसके मुताबिक चार लोगों ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के दफ्तर में तोड़फोड़ और हंगामा किया. जो लोग हंगामा करने आए थे उन्होंने हमलावर यह चाहते थे कि कर्मचारी सांसद से फोन पर उनकी बात कराए. लेकिन, कर्मचारियों ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसकी जांच की जा रही है. इससे पहले, यह खबर आई थी कि अज्ञात हमलावरों ने सांसद अधीर रंजन चौधरी के साथ भी मारपीट की है.
पुलिस के मुताबिक वहां मौजूद स्टाफ ने उनसे उनका कॉन्टेक्ट नंबर मांगा, जिससे वे सांसद के घर लौटने पर उनतक संदेश पहुंचा सकें. वे लोग फोन पर बात कराने की जिद पर अड़ गए. हालांकि स्टाफ ने मना कर दिया.
मंगलवार को अधीर ने पीएम मोदी पर साधा था निशाना
अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बेरहमपुर सीट से सांसद हैं. लोकसभा में अधीर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अधीर रंजन कई मौकों पर बीजेपी और मोदी सरकार को घेरने के दौरान आक्रामक होते रहे हैं.
इससे पहले मंगलवार को ही पश्चिम बंगाल की बरहामपुर सीट से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया छोड़ने की खबरों को लेकर निशाना साधा. चौधरी ने कहा कि अगर दिल्ली हिंसा को लेकर ऐसा कर रहे हैं तो वह इसकी जिम्मेदारी लेकर पद छोड़ दें. अधीर रंजन ने कहा कि पीएम असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. इससे कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने पर कहा था. उन्होंने कहा कि आपको सोशल मीडिया नहीं, नफरत छोड़नी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा था कि वह आठ मार्च के दिन सोशल मीडिया एक दिन के लिए छोड़ देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)