6 नवंबर को महाराष्ट्र (Maharashtra) से आग लगने की 2 बड़ी घटनाएं सामने आईं. अहमदनगर (Ahmadnagar) में सिविल हॉस्पिटल के आईसीयू में भयानक आग में 11 लोगों की मौत के बाद शाम होते-होते कांदीवली इलाके (Kandivali) से भी आग लगने की खबर आ गई.
कांदिवली के हंसा हेरिटेज बिल्डिंग में रात करीब 9 बजे आग लगी. आग लगने के बाद दमकल की 7 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगाई गई. इलाके की मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौके पर मौजूद रहीं. इस घटना में अभी तक 2 लोगों के घायल होने की सूचना आई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. लेकिन अस्पताल में एक शख्स की मौत हो गई.
अहमदनगर के जिला अस्पताल में आग का कहर
महाराष्ट्र के अहमदनगर में सिविल हॉस्पिटल के आईसीयू में भयानक आग लग गई. इस दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 6 लोग मामूली तौर पर घायल हुए.
अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त आग लगी, उस दौरान आईसीयू में करीब 25 लोग भर्ती थे. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
अहमदनगर जिला अस्पताल में लगी आग की घटना पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. डीसी को घटना की जांच करने और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)