ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: अहमदनगर के बाद कांदिवली की बिल्डिंग में लगी आग, 1 शख्स की मौत

कांदिवली के हंसा हेरिटेज बिल्डिंग में आग लगने के बाद दमकल की 7 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगाई गई.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

6 नवंबर को महाराष्ट्र (Maharashtra) से आग लगने की 2 बड़ी घटनाएं सामने आईं. अहमदनगर (Ahmadnagar) में सिविल हॉस्पिटल के आईसीयू में भयानक आग में 11 लोगों की मौत के बाद शाम होते-होते कांदीवली इलाके (Kandivali) से भी आग लगने की खबर आ गई.

कांदिवली के हंसा हेरिटेज बिल्डिंग में रात करीब 9 बजे आग लगी. आग लगने के बाद दमकल की 7 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगाई गई. इलाके की मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौके पर मौजूद रहीं. इस घटना में अभी तक 2 लोगों के घायल होने की सूचना आई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. लेकिन अस्पताल में एक शख्स की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदनगर के जिला अस्पताल में आग का कहर

महाराष्ट्र के अहमदनगर में सिविल हॉस्पिटल के आईसीयू में भयानक आग लग गई. इस दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 6 लोग मामूली तौर पर घायल हुए.

अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त आग लगी, उस दौरान आईसीयू में करीब 25 लोग भर्ती थे. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

अहमदनगर जिला अस्पताल में लगी आग की घटना पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. डीसी को घटना की जांच करने और एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×