ADVERTISEMENTREMOVE AD

Agnipath Protest: अग्निपथ पर बवाल के बीच हरियाणा-बिहार में इंटरनेट सेवाएं बंद

Agnipath Scheme: बिहार के किन जिलों में बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं?

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर हो रहे भारी विरोध को देखते हुए कुछ राज्यों ने अपने यहां इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है. हरियाणा में कई जगहों पर इंटरनेट सेवा के बंद होनी की खबरें हैं. वहीं, बिहार में नीतीश सरकार ने 12 जिलों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म को भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रेश व्याप्त है. बिहार से भड़की हिंसा ने देश के करीब 11 राज्यों को अपने चपेट में ले लिया है. सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा जगह-जगह केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं.

हरियाणा में भी युवाओं का प्रदर्शन जारी है. इसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने कई जगहों पर इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है.

हरियाणा में इन जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद

  • महेंद्रगढ़

  • पलवल

  • बल्लभगढ़

वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे व्यापक विरोध के कारण धारा 144 लागू कर दी गई है.
Agnipath Scheme: बिहार के किन जिलों में बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं?

बिहार में भी इंटरनेट सेवा पर पाबंदी

उधर, अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में मचे भारी बवाल के बीच कई जिलों में इंटरनेट और टेलीफोन मोबाइल सेवा को बंद कर दिया है.

बिहार के इन जिलों में बाधित रहेगी इंटरनेट सेवा

  1. कैमूर

  2. भोजपुर

  3. औरंगाबाद

  4. रोहतास

  5. बक्सर

  6. नवादा

  7. पश्चिमी चंपारण

  8. समस्तीपुर

  9. लखीसराय

  10. बेगूसराय

  11. वैशाली

  12. सारन

बिहार के जिन जिलों में अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट और टेलीकॉम सेवाएं बंद रहेंगी. इन जिलों में 17 जून की दोपहर 2:00 बजे से 19 जून तक इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी. साथ ही साथ सोशल मीडिया एप्लीकेशन भी प्रभावित रहेगा.

बता दें, यह पहला मौका है जब सरकार ने एक साथ बिहार के कई जिलों में इंटरनेट और टेलीफोन मोबाइल सेवा को बंद करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के मुताबिक एक साथ 12 जिलों में इंटरनेट, टेलीफोन मोबाइल सेवा के साथ सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है. बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट और टेलीकॉम सेवाएं बंद रहेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×