ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोटेरा स्टेडियम का नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम

राष्ट्रपति कोविंद ने किया मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन, आज से पहला डे नाइट टेस्ट होगा शुरू

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात के अहमदाबाद में तैयार हुए मोटेरा स्टेडियम का नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा. गृहमंत्री अमित शाह ने इस स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर ये ऐलान किया है. शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विजन से ही दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम यहां बनकर तैयार हुआ है. इसीलिए अब इसे उनके नाम से ही जाना जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह ने सीएम नरेंद्र मोदी को किया याद

अमित शाह ने अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने उस वक्त का जिक्र किया, जब मोदी गुजरात के सीएम हुआ करते थे. शाह ने कहा,

“बतौर सीएम नरेंद्र मोदी कहते थे कि हर गुजराती को दो क्षेत्रों में तरक्की करनी चाहिए, पहला स्पोर्ट्स और दूसरा सेना. उन्होंने मेरे कहने पर जीसीए का चार्ज संभाला था, जिसके बाद उन्होंने स्पोर्ट्स को खूब प्रमोट किया. उनका विजन था कि यहां दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो. ये एक लाख 32 हजार सीटों वाला स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा.”

राष्ट्रपति बोले- सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का उद्घाटन किया. इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि, "मुझे बताया गया है कि यह स्टेडियम विश्व में सबसे बड़ा होने के साथ- साथ सुविधाओं की दृष्टि से भी सर्वश्रेष्ठ है. इस अत्याधुनिक और भव्य स्टेडियम की परिकल्पना और निर्माण-योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तभी पूरी कर ली गई थी जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे. हम सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि एक लाख बत्तीस हजार दर्शकों की क्षमता के साथ मोटेरा का यह स्टेडियम आज विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है."

'सिर्फ स्टेडियम PM मोदी के नाम पर, कॉम्प्लेक्स का नाम अब भी सरदार पटेल'

सरकार ने सफाई जारी करते हुए बताया है कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम जरूर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है लेकिन उस पूरे स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का नाम अब भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर ही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×