ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमांडर ने महिला पायलट से की ‘गंदी बात’, एयर इंडिया ने शुरू की जांच

कमांडर ने महिला पायलट से किए भद्दे सवाल, एयर इंडिया ने शुरू की जांच 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एयर इंडिया की महिला पायलट का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने वाले कमांडर के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. एयर इंडिया की एक सीनियर पायलट ने आरोप लगाया था कि 5 मई को हैदराबाद में एयरलाइंस के एक कमांडर ने उन्हें सेक्सुअली हैरेस किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद में ट्रेनिंग सेशन के बाद हुआ यौैन उत्पीड़न?

कमांडर महिला पायलट को ट्रेनिंग दे रहे थे. महिला पायलट ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके साथ यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हैदराबाद में ट्रेनिंग सेशन के बाद हुई. महिला पायलट की शिकायत के बाद एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा

एयर इंडिया ने महिला पायलट से सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत मिलने के बाद कमांडर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. 

कमांडर ने क्या कहा था पायलट से?

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक महिला पायलट ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह कमांडर के साथ कई फ्लाइट्स में ड्यूटी कर चुकी हैं. इस दौरान उनका व्यवहार शालीन था. इसलिए उनका कमांडर पर भरोसा था. 5 मई को ट्रेनिंग सेशन के बाद वह कमांडर के साथ एक डिनर के लिए रेस्तरां में गई थीं. वहां कुछ देर की बातचीत के बाद उन्होंने महिला पायलट से भद्दे सवाल पूछने शुरू कर दिए. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है

कमांडर ने बताना शुरू किया वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से उदास और नाखुश हैं. उन्होंने पूछा कि मैं अपने पति से दूर रहती हूं. बगैर सेक्स के मेरा काम कैसे चलता है. क्या मैं मस्टरबेट करती हूं. मेरे लिए अब बरदाश्त करना मुश्किल था. मैंने तुरंत कैब बुला ली.

गंदे सवालों से भी बाज नहीं आए, भेजने लगे मैसेज पर मैसेज

महिला पायलट ने कहा कि यह सब उनकी ओर से बगैर किसी उकसावे के हुआ. उन्होंने कहा, “ इस घटना से मैं सदमे में थी. मैं डरी हुई थी और बेहद असहज और अपमानित महसूस कर रही थी. लेकिन डिनर के दौरान इस घटना के बावजूद कमांडर मुझे मैसेज भेजते रहे और मिलने के लिए कहा. मैंने कोई जवाब नहीं दिया तो वो मेरे कमरे में आने की धमकी देने लगे. मैंने उन्हें मैसेज किया कि इस हरकत से मुझे बहुत दुख पहुंचा है. इस पर उनका जवाब था मैं तुम्हें ऑप्शन मुहैया करा रहा हूं. बहुत से ऐसे लोग हैं जो महिलाओं से जबरदस्ती करते हैं.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×