BSP सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया है. 28 साल के आकाश आनंद अब BSP की विरासत संभालेंगे. लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में मायावती ने ये ऐलान किया. हालांकि, हाल फिलहाल में आकाश आनंद को लोग भले ही जानने लगे हों, लेकिन जब वह 6 साल पहले मायावती के साथ मंच पर दिखे तो लोग पूछने लगे कि आखिर ये लड़का है कौन? तो चलिए जानते हैं कि आकाश आनंद हैं कौन?
साल 2019 में अपने 63वें जन्मदिन पर जब अखिलेश यादव ने बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को शॉल भेंट की तो उनके ठीक पीछे गहरे नीले रंग का सूट पहने एक युवक खड़ा था. बहनजी के पास आत्मविश्वास के साथ खड़े इस युवक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. ये युवक मायावती का भतीजा आकाश आनंद (Akash Anand) है जिसे अब मायावती ने अपना उत्तराधिकरी घोषित कर दिया है.
कौन हैं आकाश आनंद?
पिछले साल से राजस्थान में पार्टी के मामलों के प्रभारी 28 वर्षीय आकाश को कई मौकों पर पार्टी जुड़े कार्यक्रमों में देखा गया है. आकाश आनंद के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के अनुसार, वह खुद को "बाबा साहेब के दृष्टिकोण का एक युवा समर्थक" बताते हैं.
मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद को 2017 में मायावती ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलवाया था. उन्होंने तब बताया था कि वह लंदन से एमबीए ग्रेजुएट हैं और पार्टी मामलों में भी शामिल रहेंगे.
अपने ऊपर लगे भाई-भतीजावाद के आरोपों के बावजूद, मायावती ने 17 जनवरी, 2019 को एक घोषणा की कि वह अपने भतीजे आकाश आनंद को "बीएसपी मूवमेंट" में शामिल करेंगी और उन्हें गुर सीखने का मौका देंगी.
उस समय मायावती ने कहा था:
“हमसे निष्पक्ष रूप से लड़ने की बजाय, वे हमारे खिलाफ बेतुकी टिप्पणियां कर रहे हैं और कुछ जातिवादी और दलित विरोधी टीवी चैनलों की मदद से साजिश रच रहे हैं. मैं आकाश को बीएसपी मूवमेंट से जोड़ूंगी और उसे सीखने का मौका दूंगी.
मायावती ने कहा था कि, "अगर किसी को इससे दिक्कत है तो हो, पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता."
इस साल अगस्त में लखनऊ में आयोजित हुई राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में आकाश आनंद की उपस्थिति को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में उनके बढ़ते कद को लेकर एक उदाहरण देखा गया.
लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यह बैठक मायावती की अध्यक्षता में बुलाई गई थी. उसी महीने, आकाश आनंद ने पार्टी की 14 दिवसीय 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा' का भी नेतृत्व किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)