आधार को लेकर अब एक नया सवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, एंड्रॉयड मोबाइल की कॉन्टेक्ट लिस्ट में प्री लोडेड मोबाइल नंबरों में आधार का टोल फ्री नंबर भी शामिल है. इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स आने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी डेटा सिक्योरिटी को लेकर चिंता जताते हुए सवाल उठाया. हालांकि UIDAI ने इससे पल्ला झाड़ लिया है.
UIDAI ने बयान जारी कर कहा है कि उसने किसी भी टेलीकॉम कंपनी को आधार का हेल्पलाइन नंबर प्री लोडेड कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल करने को नहीं कहा है.
अखिलेश यादव ने उठाया सवाल
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डेटा सिक्योरिटी को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर UIDAI पर सवाल उठाया. साथ ही ईवीएम के बहाने मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया.
उन्होंने लिखा, ‘अब लोगों के एंड्रॉयड मोबाइल फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में उनकी मर्जी के बिना ‘आधार कार्ड’ का हेल्पलाइन नंबर अवैध रूप से सेव हो गया है. इसका मतलब कुछ लोगों ने आपके फोन और उसकी सूचनाओं तक अपनी पहुंच बना ली है. इसमें वो लोग भी होंगे, जो कहते हैं ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है.’
UIDAI ने जारी किया बयान
अखिलेश यादव के सवाल उठाने के बाद UIDAI ने मोबाइल फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में आधार हेल्पलाइन नंबर दिखने पर बयान जारी किया है.
UIDAI ने साफ किया कि उसने किसी भी टेलीकॉम कंपनी को अपना हेल्पलाइन नंबर यूजर्स के कॉन्टेक्ट लिस्ट में फीड करने को नहीं कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)