कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार पर इस वक्त संकट के बादल छाए हुए हैं. सरकार में शामिल पार्टियों के कुल 13 विधायक अपना इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं. इन 10 बातों में जानिए पूरे संकट को.
1) कांग्रेस के 10 और जेडीएस के तीन विधायक शनिवार को इस्तीफा जमा कर चुके हैं. जब वे इस्तीफा देने पहुंचे तो उन्हें स्पीकर सदन में नहीं मिले. फिर भी विधायक अपना इस्तीफा जमा करके आ गए. अभी तक हालांकि इस्तीफे को मंजूरी नहीं मिली है.
2) सदन की स्थिति-
- कुल सीटें- 224
- बीजेपी- 105 | कांग्रेस-79 | जेडीएस- 37 | बीएसपी- 1 | अन्य- 2
3) बीजेपी की सरकार बनाने की संभावना...
- सीन-1: अगर 15 विधायक इस्तीफा दे देते हैं तो सदन में कुल 209 सीटें रह जाएंगी. इस स्थिति में 105 सीटों के साथ बीजेपी के पास बहुमत आ जाएगा. अभी तक 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. मतलब अगर दो और विधायक इस्तीफा देते हैं तो बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में आ जाएगी.
- सीन-2: सिर्फ 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद ही 211 विधायकों वाले सदन में 105 सीटों वाली बीजेपी बीएसपी के एक या दो निर्दलियों का समर्थन लेकर सरकार बना ले.
4) स्पीकर ने अगर इस्तीफे मंजूर कर दिए. तो बीजेपी फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर सकती है. अगर स्पीकर इस्तीफे मंजूर नहीं करते हैं तो बीजेपी कोर्ट की शरण में जा सकती है.
5) इस बीच अगर कांग्रेस विधायकों को समझाकर इस्तीफा देने से रोकने में कामयाब रही तो सरकार बच सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्तीफा देने वाले विधायकों में से कुछ कुमारस्वामी की लीडरशिर के खिलाफ हैं. तो हो सकता है कुमारस्वामी को इस्तीफा दिलवाकर उन्हें रोक गठबंधन की सरकार को बचाया जा सके.
6) गेंद राजभवने के पाले में है. इस्तीफे देने वाले विधायकों के साथ-सथ बीजेपी की मांग है कि कुमारस्वामी को इस्तीफा देना चाहिए. उनकी सरकार माइनॉरिटी में पहुंच चुकी है.
7) कांग्रेस के जिन 10 विधायकों ने इस्तीफा दिया है उनमें से अकेले 5 बैंगलोर से हैं. ये सभी पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी माने जाते रहे हैं. पार्टी के सीनियर नेताओं ने पूरे प्रकरण में सिद्धारमैया की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं.
8) कांग्रेस-जेडीएस किसी भी तरह वक्त निकालने की कोशिश कर रही हैं. कोशिश है कि विधायकों को इस्तीफा देने से रोका जा सके. इस्तीफा देने वालों में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे रामालिंगम रेड्डी भी हैं. उन्हें रोकने की कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार ने काफी कोशिश की. लेकिन उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला.
9) कांग्रेस-जेडीएस 5-5 मंत्रियों का इस्तीफा करवा सकती हैं. इन पर नाराज चल रहे विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. सोमवार को होने वाली इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला हो सकता है.
10) आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री कुमारस्वामी जेडीएस विधायक दल की मीटिंग करने वाले हैं. पूरे प्रकरण के दौरान कुमारस्वामी अमेरिका में थे. वे रविवार को ही भारत वापस लौटे हैं. बीजेपी ने इस्तीफा देने वाले 13 में से 11 विधायकों को कांग्रेस की पहुंच से बाहर पहुंचाने मुंबई भेज दिया है.
पढ़ें ये भी: क्या कर्नाटक में बन सकती है बीजेपी की सरकार, ये है गणित
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)