तीन तलाक बिल संसद में आज होगा पेश, बीजेपी पूरी तैयारी में
गुरुवार को संसद में तीन तलाक बिल पेश किया जाएगा. ऐसे में बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है, जिसमें उन्हें गुरुवार को तीन तलाक बिल पेश करने के समय संसद में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. इस बिल के जरिए तत्काल तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में लाया जाएगा.
रविशंकर प्रसाद पेश करेंगे बिल
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मुस्लिम महिला (अधिकार और विवाह का संरक्षण) बिल पेश करेंगे, जिसमें विवाहित मुस्लिम महिलाओं को अधिकार की रक्षा और किसी भी शख्स का अपनी पत्नी को शब्दों, इलेक्ट्रॉनिक माध्यम और किसी दूसरे तरीके से तलाक देने पर पाबंदी लगाई जाएगी.
सजा की श्रेणी में रखा गया है तीन तलाक
बिल में तत्काल तीन तलाक को सजा की श्रेणी में रखा गया है और उसे संवैधानिक, नैतिकता और लैंगिक समानता के खिलाफ बताया गया है. विधेयक में ऐसा करने वालो के लिए सजा और जुर्माने का प्रावधान है. सजा को बढ़ाकर तीन साल तक किया जा सकता है.
बिल का कई मुस्लिम संगठनों ने किया है विरोध
बिल का कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया है, इससे पहले, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने सभी विपक्षी पार्टिओं को बिल पारित करवाने में मदद करने का आग्रह किया था. वहीं संसद में तीन तलाक विरोधी बिल पेश होने से रोकने की ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की अपील के बीच मुस्लिम महिला संगठनों ने कहा है कि अगर यS विधेयक कुरान की रोशनी और संविधान के दस्तूर पर आधारित नहीं होगा तो इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑल इण्डिया वूमेन पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने कहा कि निकाह एक अनुबंध है, जो भी इसे तोड़े, उसे सजा दी जानी चाहिये.
संसद में जेटली की सफाई के बाद राहुल का तंज
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ओर से राज्यसभा में दिए गए उस बयान पर निशाना साधा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की निष्ठा पर कभी सवाल नहीं उठाए. राहुल ने कहा कि भारत को यह याद दिलाने के लिए सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं कि प्रधानमंत्री 'जो कुछ कहते हैं उसका कभी कोई मतलब नहीं होता है या जो कुछ उनका मतलब होता है वह कहते नहीं हैं.'
राहुल ने राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली की ओर से दिए गए बयान के कुछ घंटों बाद यह ट्वीट किया. गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी की ओर से मनमोहन के खिलाफ की गई एक टिप्पणी पर पैदा से काफी विवाद पैदा हो गय था. कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी से माफी मांगने की माग करते हुए संसद में कार्यवाही नहीं होने दे रही थी. जिसके बाद इस गतिरोध को खत्म करने के लिए जेटली ने यह बयान दिया.
आधार’ से जुड़े 71 करोड़ मोबाइल नंबर, 82 करोड़ बैंक खाते
केंद्र सरकार ने कहा है कि करीब 71.24 करोड़ मोबाइल फोन और 82 करोड़ बैंक खातों को आधार नंबर से जोड़ दिया गया है. सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को ये जानकारी दी. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 8 दिसंबर, 2017 की स्थिति के मुताबिक, 71.24 करोड़ मोबाइल फोन और 82 करोड़ बैंक खातों को आधार के साथ लिंक कर दिया गया है. मोबाइल फोनों की इस संख्या में नए और फिर से सत्यापित नंबर शामिल हैं.
प्रसाद ने कहा कि निजी बैंक खातों से आधार को जोड़ने का काम मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े 2005 के काननू में किए गए संशोधनों के आधार पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबरों को आधार के साथ जोड़ने का काम सुप्रीम कोर्ट के 6 फरवरी 2017 के आदेश का पालन करते हुए किया जा रहा है.
आधार लिंक की डेडलाइन 31 मार्च 2018 तक
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में केंद्र सरकार के आधार लिंक की समय सीमा को 31 मार्च तक किए जाने के फैसले पर मुहर लगाई है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पांच जजों की बेंच ने 15 दिसंबर को यह फैसला सुनाया था. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान आधार लिंक को लेकर समय सीमा बढ़ाने का फैसला लिया था. सरकार ने कहा था कि तमाम सरकारी योजनाओं के लिए आधार को बैंक खातों, पैन कार्ड और फोन कंपनियों के साथ लिंक करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च 2018 किया जा सकता है.
पीपीएफ समेत कई स्मॉल सेविंग्स स्कीमों के ब्याज पर फिर चली कैंची
सरकार ने एक फिर स्मॉल सेविंग्स स्कीमों की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. अब एनएससी और पीपीएफ समेत कई छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने करने वालों को 0.2 फीसदी कम ब्याज मिलेगा. ब्याज दर में यह कटौती जनवरी-मार्च की तिमाही के लिए है.हालांकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच साल की सीनियर सिटिजन स्कीम की ब्याज की पुरानी दर 8.3 फीसदी बरकरार रखी गई है. सीनियर सिटीजन स्कीम इस कटौती को देख कर अब बैंक भी ब्याज दरें घटा सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना और किसान विकास पत्र की ब्याज दर भी घटी
वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक नेशनल सेविंग्स स्कीम यानी एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र और पीपीएफ की ब्याज दरें घटा दी गई हैं. हालांकि सेविंग्स डिपोजिट पर चार फीसदी की ब्याज दर बरकरार है.
पीपीएफ और एनएससी पर अब 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा जबकि किसान विकास पत्र पर 7.3 फीसदी. सुकन्या समृद्धि योजना पर पहले 8.3 फीसदी ब्याज मिल रहा था लेकिन अब 8.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. एक से पांच साल के टर्म डिपोजिट पर ब्याज दर 6.6 से 7.4 फीसदी होगी. पांच साल की रेकरिंग डिपोजिट पर ब्याज 6.9 फीसदी होगा. हालांकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच साल की सीनियर सिटिजन स्कीम की ब्याज की पुरानी दर 8.3 फीसदी बरकरार रखी गई है.
पढ़ें पूरी खबर: क्विंट हिंदी
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, धवन चोटिल
साउथ अफ्रीका दौरे पर जीत का सपना लेकर गई टीम इंडिया के एक जोरदार झटका लगा है. टीम के अहम खिलाड़ी और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए हैं. शिखर धवन का टखने की चोट (एंकल इंजरी) के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध नजर आ रहा है. भारतीय टीम की रवानगी से पहले धवन को लंगड़ाते हुए टीम होटल में प्रवेश करते हुए देखा गया. उनके बाएं टखने में पट्टियां बंधी थी. उनके साथ फिजियो पैट्रिक फरहार्ट भी थे और उनका एमआरआई स्कैन कराया गया.
अगर धवन पहले टेस्ट मैच के लिए अनफिट करार दे दिए जाते हैं तो फिर अच्छी फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को मुरली विजय के साथ पारी का आगाज करना पड़ सकता है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)