ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, AAP ने किया वॉकआउट

पहले बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने की बात की जा रही थी, हालांकि वो बैठक में शामिल नहीं हुए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर केंद्र सरकार की ओर से रविवार 28 नवंबर को सर्वदलीय बैठक (All Party Meet) बुलाई गई. इस बैठक में सत्ताधारी एनडीए के अलावा कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, नैशनल कॉन्फ्रेंस एसपी, बीएसपी जैसी विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक में नहीं पहुंचे पीएम मोदी

इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल नहीं हुए. हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आदि बैठक में मौजूद रहे.

इसके अलावा सहयोगी पार्टियों केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, अनुप्रिया पटेल, रामदास अठावले आदि भी शामिल हुए. इस बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान संसद को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा हुई.

विपक्षी पार्टियों की बात करें तो कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, आनंद शर्मा, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, एसपी से रामगोपाल यादव, बीएसपी से सतीश चंद्र मिश्रा, नैशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला आदि बैठक में शामिल हुए.

आप ने किया बैठक से वॉकआउट

बताया जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक के दौरान बार-बार टोके जाने से नाराज होकर आप सांसद संजय सिंह वॉक आउट कर गए. विपक्षी पार्टियों ने इस बैठक में महंगाई, बेरोजगारी, एमएसपी कानून, पेगासस, महिला आरक्षण बिल, बीएसएफ का क्षेत्र विस्तार जैसे मुद्दों को उठाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×