संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi) रविवार, 28 नवंबर को बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक all-party meeting) में शामिल हो सकते हैं. यह खबर न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से प्रकाशित की है.
29 नवंबर के शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र के पहले बुलाये गए इस सर्वदलीय बैठक में कृषि कानूनों को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की मांग और ED, सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के प्रमुखों के कार्यकाल विस्तार जैसे मुद्दों पर बहस की उम्मीद है.
ऐसी भी संभावना है कि तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा में हिंसा का मुद्दा उठाएगी, जिसे लेकर उन्होंने आज नॉर्थ ब्लॉक में धरना दिया.
बीजेपी संसदीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल होंगे पीएम मोदी- रिपोर्ट
28 नवंबर की शाम को ही बीजेपी संसदीय कार्यकारिणी की बैठक करेगी. एनडीए के फ्लोर नेता के दोपहर करीब 3 बजे मिल सकते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इन बैठकों में पीएम मोदी भी शामिल होंगे.
जबकि विपक्ष कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करता रहा है, सरकार के पीछे हटने के बाद उम्मीद की जा रही है कि वे किसानों की एक दूसरी मांग पर सरकार पर शिकंजा कसेंगे - फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून. जब तक यह मांग नहीं मानी जाती, किसानों ने अपना विरोध वापस लेने से इनकार कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)