ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में ASI सर्वे पर इलाहाबाद HC ने लगाई रोक, मांगा जवाब

Gyanvapi मस्जिद में सर्वेक्षण को लेकर निचली अदालत ने दिया था फैसला, हाईकोर्ट में दी गई थी चुनौती

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में होने वाले एएसआई सर्वेक्षण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए ये रोक लगाई है. जिसने अप्रैल 2021 में दिए अपने फैसले में ज्ञानवापी मस्जिद कॉम्प्लेक्स के पुरात्विक सर्वे को अनुमति दे दी थी. जिसके बाद इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी पक्षों से मांगा गया जवाब

निचली अदालत के इस फैसले का फाफी ज्यादा विरोध हुआ था. याचिकाकर्ता ने ज्ञानवापी मस्जिद की जमीन हिंदुओं को वापस करने की मांग की थी. साथ ही अयोध्या की ही तरह दावा किया था कि यहां पर हिंदू देवताओं का स्थान था. इसीलिए इस परिसर के एएसआई सर्वे की मांग की गई थी.

अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने न सिर्फ इस पूरे मामले को लेकर रोक लगाई है, बल्कि सभी पक्षों से दो हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने को भी कहा है.

दरअसल 1991 में वाराणसी के कुछ पुजारियों ने सबसे पहले ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मुकदमा दाखिल किया था. जिसमें एएसआई से सर्वेक्षण कराने की मांग शामिल थी. दलील थी कि मुगल शासकों ने मंदिर को तोड़कर यहां पर मस्जिद का निर्माण कर दिया.

इस याचिका पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन इसे लेकर दायर की गई दूसरी याचिका पर निचली अदालत ने फैसला सुना दिया.

इस मामले को लेकर कोर्ट का फैसला आया और कहा गया कि सर्वेक्षण से पता किया जाए कि वाकई में मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है या नहीं. इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाने के लिए भी कहा गया था. जिसमें दोनों पक्ष के लोग शामिल हों.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×