मंगलवार, 26 जुलाई को मौसम के बिगड़ने की वजह से पंचतरणी और गुफा के बीच अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को रोक दी गई है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पवित्र गुफा मंदिर के आसपास के पहाड़ों में दोपहर भारी बारिश हुई, जिससे आस-पास जल स्तर बढ़ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक तीर्थयात्रियों को वापस पंचतरणी शिविर ले जाया गया, बारिश की वजह से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
अधिकारियों ने यह भी बताया कि मौसम में सुधार होने के बाद यात्रा फिर से शुरू की जाएगी.
यह पहली बार नहीं है, जब खराब मौसम की वजह से यात्रा में बाधाएं आ रही हैं. मंगलवार, 5 जुलाई को मौसम खराब होने के बाद पहलगाम मार्ग पर वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. पहलगाम के नुनवान बेस कैंप में पवित्र गुफा-मंदिर की ओर तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोक दी गई थी.
बादल फटने से हुआ था बड़ा हादसा
शुक्रवार, 8 जुलाई को अमरनाथ गुफा स्थल पर बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया था. इस दौरान हुई घटना में लगभग 16 श्रृद्धालुओं की मौत हुई थी और करीब 50 लोग घायल हुए थे. बता दें कि जब किसी सीमित भौगोलिक क्षेत्र में कम समय में भारी बारिश होती है तो उसे बादल फटना कहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)