ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑनलाइन शॉपिंग से कैब कंपनी तक मांग रहे आपका आधार नंबर

आधार अब इन निजी सर्विसेज के लिए भी होगा जरूरी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फोन और बैंकिंग सेवाओं के बाद अब इंटरनेट बेस्ड ऑनलाइन सेवाओं के लिए भी आधार जरूरी हो गया है. ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनियों ने अपने यूजर्स से कहा है कि उनकी सेवाओं को जारी रखने के लिए अब उन्हें अपना 12 अंकों वाला यूनिक आइडेंटिटी नंबर देना होगा.

ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन ने अपने कस्टमर्स को आधार नंबर अपलोड करने को कहा है ताकि उनके खोए हुए पैकेज को आसानी से ट्रैक किया जा सके. उधर कार रेंटल कंपनी जूमकार ने भी गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि बिना आधार नंबर के अब कोई भी बुकिंग स्वीकार नहीं की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amazon को चाहिए AADHAAR नंबर

ऐमेजॉन का कहना है कि कस्टमर्स की पहचान के लिए अधिकृत आइडेंटिटी प्रूफ की खासी जरूरत पड़ती है. कंपनी का कहना है, 'इसलिए हमने अपने कस्टमर्स को सरकारी पहचान पत्र अपलोड करने को कहा है. हम समझते हैं कि यूनीक आईडेंटिटी नंबर (आधार) देश में सर्वमान्य है. इसीलिए हम इसे प्राथमिकता दे रहे हैं.'

हालांकि ऐमेजॉन फिलहाल बिना आधार नंबर के भी अपने प्रोडक्ट्स की डिलिवरी कस्टमर्स तक पहुंचाएगा. कंपनी कहा कहना है कि फिलहाल अगर डिलिवरी के वक्त कस्टमर सरकारी पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है, तो कस्टमर की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर ऑर्डर डिलिवर किया जाएगा.

बिना AADHAAR नहीं बुक होगी ZoomCar

बेंगुलुरू की कार रेंटर कंपनी जूम कार ने भी आधार को जरूरी कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि नॉर्थ इंडिया और विजयवाड़ा में बिना आधार के कार की बुकिंग नहीं कराई जा सकेगी. जूमकार ने आधार को अनिवार्य करने की पहल जून महीने में शुरू की थी और अब एक महीने के भीतर इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा.

इनके अलावा मोबाइल बैलट पेटीएम ने भी यूजर्स से अपने अकाउंट को आधार से लिंक करने को कहा है. ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस ओला, उबर भी अपने कस्टमर्स से अकाउंट को आधार से लिंक करने की अपील कर रहीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×