ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुषमा स्वराज की धमकी के बाद अमेजन ने मांगी माफी

अमेजन की साइट पर भारतीय झंडे वाले डोरमैट्स बेचे जाने पर भारत के लोगों में खासा गुस्सा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारतीय झंडे की तस्वीर वाले डोरमैट्स बेचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से लेटर लिखकर माफी मांग ली है. कंपनी ने पहले ही डोरमैट्स प्रोडक्ट्स अपनी वेबसाइट से हटा दिए थे.

अमेजन ने लेटर में लिखा कि "अपमानजनक उत्पाद बेचने और भारतीयों की भावनाओं को चोट पहुंचाने पर हमें खेद है और हमने वैसे आइटम को साइट से हटा लिया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन की साइट पर भारतीय झंडे वाले डोरमैट्स बेचे जाने पर भारत के लोगों में खासा गुस्सा था. इसपर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि कंपनी जल्द से जल्द इसके लिए माफी मांगे.

सुषमा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यहां तक कह दिया था कि अगर कंपनी जल्द ये कदम नहीं उठाती है तो किसी भी अमेजन ऑफिशियल को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा. साथ ही पहले से वीजा पाए लोगों का वीजा भी रद्द कर दिया जाएगा.

पढ़े- अमेजन ने भारतीय झंडे वाले डोरमैट्स साइट से हटाए, कल गरजी थीं सुषमा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×