अमेरिकन मैगजीन 'फॉरेन पॉलिसी' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के पास उसके सभी एफ-16 लड़ाकू विमान मौजूद हैं. इसमें बताया गया है कि अमेरिका ने खुद पाकिस्तान जाकर एफ-16 फाइटर विमानों की गिनती की, जिसमें कोई भी विमान गायब नहीं मिला. इस रिपोर्ट से भारत के उस दावे को खारिज किया गया है, जिसमें कहा गया था कि भारतीय पायलट ने एक पाकिस्तान एफ-16 को मार गिराया था.
पाकिस्तानी एयरफोर्स की तरफ से हुए अटैक के बाद भारतीय एयरफोर्स एक्शन में आई थी और उनके फाइटर विमानों को खदेड़ने का काम किया था. भारत ने दावा किया था कि हवा में हुई इस लड़ाई में पाकिस्तान का एक एफ-16 मार गिराया गया. इस डॉगफाइट में भारत का भी एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ
भारत ने दिए थे सबूत
पाकिस्तान की तरफ से हरकत के बाद भारत ने दावा किया कि भारतीय सीमा में घुसकर बमबारी करने वाले विमान एफ-16 थे. इसके लिए भारत ने AMRAAM मिसाइल के कुछ टुकड़े भी सबूत के तौर पर अमेरिका को भेजे थे. कहा गया था कि ये मिसाइल सिर्फ एफ-16 से ही फायर की जा सकती है. भारत की इसी शिकायत के बाद अमेरिका ने पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमानों की गिनती करने का फैसला लिया.
पाकिस्तान ने अमेरिका से ही एफ-16 विमान खरीदें हैं. लेकिन अमेरिका ने ये फाइटर जेट देने से पहले पाकिस्तान से करार किया था कि इसे वो किसी भी पड़ोसी देश पर हमले के लिए इस्तेमाल नहीं करेगा. भारत ने पाकिस्तान पर इसी करार के उल्लंघन का आरोप लगाया और अमेरिका से शिकायत की थी
पाकिस्तान करता रहा है इनकार
भारतीय सीमा में घुसकर बमबारी करने के बाद पाकिस्तान लगातार एफ-16 विमानों के इस्तेमाल से इनकार करता आया है. पाक पीएम इमरान खान ने भी इस अटैक के बाद कहा था कि हमने इस हमले में एफ-16 फाइटर विमानों का इस्तेमाल नहीं किया. इसके अलावा भारत के एक एफ-16 गिराए जाने के दावे को भी पाकिस्तान ने खारिज किया था. भारत ने दावा किया था कि मिग-21 फाइटर विमान से एफ-16 को टारगेट किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)