ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर पर अमित शाह का राज्यसभा में बयान, कहा- सबकुछ ठीक है

5 अगस्त को नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला आर्टिकल 370 खत्म कर दिया था.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के हालात पर बयान दिया. अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में हालात बिल्कुल सामान्य हैं. सभी उर्दू, अंग्रेजी अखबार और न्यूज चैनल काम कर रहे हैं, बैंकिंग सर्विस भी ठीक से चल रही है. सभी सरकारी दफ्तर और कोर्ट खुल चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह ने राज्यसभा में कहा-

पांच अगस्त को राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से पुलिस की गोलीबारी में किसी नागरिक की मौत नहीं हुई है. ये बहुत बड़ी बात है. 

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हुए चुनाव में 98.3 फीसदी वोटिंग हुई है, उन्होंने कहा कि राज्य में उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल, डीजल और चावल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. राज्य में स्वास्थ्य सेवा उनकी प्राथमिकता है और वहां बड़ी संख्या में ओपीडी खुलने वाली हैं.

5 अगस्त को नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला आर्टिकल 370 खत्म कर दिया था. इसके साथ ही मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित राज्यों में बांटने का फैसला किया . सरकार ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया तो वहीं विपक्ष ने इसे संविधान के साथ मखौल करार दिया.

ये भी पढ़ें- आर्टिकल 370 लागू होने से खत्म होने तक - कश्मीर की पूरी कहानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×