ADVERTISEMENTREMOVE AD

पनामा में आया नाम और अतुल्य भारत वाला काम हो गया तमाम!

इस खबर पर अमिताभ ने दिया है जवाब

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पनामा पेपर्स मामले में नाम आने के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन को अतुल्य भारत अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाये जाने पर अनिश्चितता पैदा हो गयी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से ये खबर आई है कि केंद्न सरकार ने फिलहाल इस फैसले को ‘रोककर रखने’ का निर्णय लिया है और इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें तो कभी आधिकारिक तौर पर इस काम के लिए एप्रोच ही नहीं किया गया. 

भारत में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के प्रचार के लिए 73 वर्षीय बच्चन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के नाम सबसे उपर चल रहे थे.

पनामा पेपर्स में बच्चन का नाम आने के बाद ब्रांड अंबेसडर की भूमिका के लिए उनके नाम पर फैसला रोक लिया गया है. उनके पाकसाफ निकलने पर ही उनके नाम पर विचार किया जाएगा.
सूत्र

अमिताभ ने जारी किया स्टेटमेंट

अमिताभ बच्चन की ओर से जारी एक स्टेटमेंट कहा गया है कि

मुझे ‘अतुल्य भारत’ कैंपेन का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के बारे में मीडिया में कई तरह की बातें चल रही हैं, मैं ये बताना चाहूंगा कि सरकार ने आधिकारिक तौर से इस मामले में एप्रोच नहीं किया है इसलिए ब्रांड एम्बेसडर नहीं बनाए जाने के बारे में आ रही खबरें बेबुनियाद हैं.
अमिताभ की ओर से जारी किया गया स्टेटमेंट

500 भारतीय लोगों और कंपनियों के नाम उजागर करने वाले जो दस्तावेज लीक हुए थे उनमें अमिताभ बच्चन का भी नाम है. लीक हुए दस्तावेजों के प्रकाशित होने के बाद बच्चन ने कहा था कि उनके नाम का दुरुपयोग हुआ हो सकता है.

अतुल्य भारत अभियान के लिए बिग बी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली पसंद बताये जा रहे थे. जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो बच्चन ने गुजरात पर्यटन के ब्रांड अंबेसडर की भूमिका भी संभाली थी. वह महाराष्ट्र के ‘सेव टाइगर’ अभियान के भी अंबेसेडर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×