ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amphan की आफत: दरिया बना दमदम एयरपोर्ट, तूफान से बड़ी तबाही 

अम्फान तूफान की भारी बारिश से दमदम एयरपोर्ट का रनवे पानी से भर गया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अम्फन तूफान का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों राज्यों में दिख रहा है. लेकिन पश्चिम बंगाल में तूफान ने भारी तबाही मचाई है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया है. कोलकाता स्थित दमदम एयरपोर्ट दरिया में तब्दील हो चुका है. यहां चारों ओर पानी भरा हुआ है.

दमदम एयरपोर्ट पर ऑफिस से लेकर रनवे तक सभी जगहों में पानी भर गया है. इस वजह से एयरपोर्ट पर किसी भी तरह का परिचालन शुरू नहीं किया गया है. हालांकि, एयरपोर्ट पर 25 मार्च से ही उड़ान निलंबित है. लेकिन यहां विशेष विमानों का परिचाल जारी था. अब उन्हें भी रोक दिया गया है.

तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल में कई जिलों में यातायात प्रभावित हुआ है. सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं. पेड़ के गिरने से बिजली तार, वाहन, सड़क और घरों को काफी छति हुई है. हालांकि, एनडीआरएफ की टीम लगातार स्थिति को सामान्य करने में लगी हुई है.

'चुनौती का काम है सेवा बहाल करना'

एडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि, एनडीआरएफ के लिए कोविड-19 के संकट के समय सेवा बहाल करने का काम काफी चुनौती भरा है. लेकिन हमारी टीम अम्फन के लिए तैयार थी. हमारे सभी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता के प्रोटोकॉल के अनुरूप काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा,

तूफान से पश्चिम बंगाल में ज्यादा तबाही हुई है. बुधवार को उन्होंने पश्चिम बंगाल के कई जिलों की तस्वीर ट्वीट कर कहा सभी जगहों पर राहत का कार्य जारी है.

पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत

चक्रवाती तूफान अम्फन से पश्चिम बंगाल में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई. तूफान की वजह से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली व दूरसंचार के बुनियादी ढांचे को भी काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, राज्य में तूफान की वजह से 12 लोगों की जान चली गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×