महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) के आरोपियों को सोमवार को अमरावती कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने यहां से सभी 7 आरोपियों को NIA की 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों को अमरावती पुलिस 8 जुलाई या उससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मुंबई अदालत में पेश करेगी.
सांसद नवनीत राणा का आरोप बेबुनियाद- कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने बताया कि उमेश कोल्हे हत्याकांड केस को अब NIA को सौंपा जा रहा है. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने सांसद नवनीत राणा की ओर से लगाए गए आरोपों पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उमेश कोल्हे हत्या केस में नूपुर शर्मा का एंगल हमें मिला था, लेकिन मामला संवेदनशील होने से हमने बाहर उजागर नहीं किया. जहां, तक बात रही नवनीत राणा की तरफ से लगाए गए आरोपों की तो वो सरासर बेबुनियाद हैं.
पुलिस रडार पर उमेश कोल्हे हत्याकांड का 8वां आरोपी
उन्होंने बताया कि हमने अभी तक 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है और 8वां आरोपी शमीम हमारे रडार पर है. इस मामले में आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और तीन चायनीज चाकू बरामद हुई है. पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने बताया कि...
हम इस घटना की जांच NIA को सौंप रहे हैं. हमारी जांच में हमे पता चला है कि उमेश कोल्हे का मर्डर करने के लिए इरफान ने 5 आरोपीयों को 10 हजार रुपये और मोटरसाइकिल दिया था. सांसद नवनीत राणा के द्वारा लगाये हुए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.आरती सिंह, पुलिस आयुक्त
उन्होंने आगे कहा कि शेख इरफान, रहबर नाम की एक संस्था चलाता था और कोरोना काल में पीड़ितों की सहायता करता था. इस मामले में किसी भी इंटरनेशनल कनेक्शन का पता नहीं चला है.
क्या थे पुलिस पर आरोप?
अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने सिटी कमिश्नर पर उमेश कोल्हे की हत्या को दबाने का आरोप लगाया था. उन्होंने पुलिस आयुक्त के खिलाफ जांच की भी मांग की थी. उन्होंने कहा था कि इस मामले को दबाने की कोशिश की गई, इसलिए मैंने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा, जिसके बाद NIA ने जांच शुरू की.
हालांकि पुलिस की ओर से मामले को कथित रूप से दबाने से जुड़े सवाल पर मृतक के भाई ने कहा कि वह ऐसा निश्चित रूप से नहीं कर सकते.
"मैं एक्सपर्ट नहीं हूं कि बता सकूं कि उन्होंने इसे दबाने की कोशिश की थी या नहीं. मुझे लगता है कि उन्हें अपनी पावर का थोड़ा और उपयोग करना चाहिए था और इसे और अधिक गंभीरता से लेना चाहिए था. शायद पुलिस के पास अब तक मामले को नूपुर शर्मा विवाद से जोड़ने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे.मृतक उमेश कोल्हे के भाई
अमरावती कोर्ट में पेश किए गए आरोपी
हत्याकांड में आरोपी बनाए गए सभी 7 युवकों को सोमवार, 4 जुलाई को अमरावती की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को चार दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों को अमरावती पुलिस 8 जुलाई या उससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मुंबई अदालत में पेश करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)