ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरावती हत्याकांड: केमिस्ट उमेश की थी आरोपी यूसुफ से दोस्ती, घर पर आना जाना था

Amravati Umesh Kolhe murder case: मृतक उमेश कोल्हे के भाई ने कहा- 'आरोपी यूसुफ के साथ भईया की अच्छी दोस्ती थी '

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के अमरावती में हुए उमेश कोल्हे हत्याकांड (Amravati Umesh Kolhe murder case) के मुख्य आरोपी शेख इरफान शेख रहीम को अमरावती कोर्ट ने 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. अमरावती शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने शनिवार, 2 जून को गिरफ्तार किया था. यह इस मामले में सातवीं गिरफ्तारी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे की कथित तौर पर पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हत्या की गयी है. गृह मंत्रालय के निर्णय के अनुसार उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया गया है.

उमेश कोल्हे और आरोपी अच्छे दोस्त थे- मृतक का भाई

उमेश कोल्हे और उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी अच्छे दोस्त थे, यह कहना है मृतक उमेश कोल्हे के भाई महेश कोल्हे का. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार महेश कोल्हे ने रविवार को कहा कि

"पुलिस नोट के जरिए हमको पता चला कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर भईया (उमेश कोल्हे) की हत्या हुई है. यूसुफ खान (गिरफ्तार आरोपी) के साथ भईया की अच्छी दोस्ती थी और उसको हम 2006-07 से जानते हैं और अच्छे संबंध हैं."

उन्होंने आगे कहा कि "हमारी एक ही मांग की इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में डाला जाए और जल्द से जल्द आरोपियों को सजा मिले. हमें किसी की तरफ से कोई धमकी या कोई दबाव नहीं है."

0

अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने आज सिटी कमिश्नर पर उमेश कोल्हे की हत्या को दबाने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस द्वारा मामले को कथित रूप से दबाने से जुड़े सवाल पर मृतक के भाई ने कहा है वह ऐसा निश्चित रूप से नहीं कह सकते.

"मैं एक्सपर्ट नहीं हूं कि बता सकूं कि उन्होंने इसे दबाने की कोशिश की थी या नहीं. मुझे लगता है कि उन्हें अपनी पावर का थोड़ा और उपयोग करना चाहिए था और इसे और अधिक गंभीरता से लेना चाहिए था ... शायद पुलिस के पास अब तक मामले को नूपुर शर्मा विवाद से जोड़ने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे"

राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही हत्याकांड की जांच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शनिवार को मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को ट्रांसफर कर दिया गया था. इसकी वजह यह भी रही कि स्थानीय बीजेपी इकाई ने पुलिस पर हत्या के पीछे के कारण को छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.

मालूम हो कि इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उदयपुर में हुई टेलर मास्टर की हत्या की जांच भी शुरू कर दी है.

54 वर्षीय उमेश कोल्हे पर 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती शहर में दो लोगों ने मोटरसाइकिल पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि उदयपुर में इसी तरह की हत्या से एक हफ्ते पहले उमेश कोल्हे की हुई हत्या का संबंध भी नूपुर शर्मा के समर्थन में किए गए सोशल मीडिया पोस्ट से था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×