ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kashmir: Amreena Bhat की हत्या में शामिल लश्कर के दोनों आतंकी ढेर: पुलिस

आतंकियों के पास से एक एके 56 राइफल, चार ए मैगजीन और एक पिस्तौल बरामद हुई है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के अगनहंजीपोरा इलाके में गुरुवार 26 मई को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट (Amreena Bhat) के हत्यारों की पहचान कर ली गई है. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर क्षेत्र के हवाले से विजय कुमार ने ट्वीट किया कि दोनों मारे गए आतंकवादियों की पहचान शहीद मुश्ताक भट निवासी हफरू चदूरा बडगाम और फरहान हबीब निवासी हकीपोरा पुलवामा के रूप में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा है कि इन दोनों ने लश्कर कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी कलाकार को मार डाला था. उनके पास से एक एके 56 राइफल, चार ए मैगजीन और एक पिस्तौल बरामद हुई है. पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई.

आपको बता दें जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चदूरा इलाके में बुधवार, 25 मई को एक एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की उसके आवास पर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अमरीन भट को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अमरीन भट की बहन रिजी ने कहा,

"बुधवार को, किसी ने हमारे दरवाजे पर दस्तक दी. मैंने उन लोगों के लिए अमरीन को ढूंढ़ना शुरू किया, क्योंकि उन्होंने मुझसे पूछा कि अमरीन कहां है. मुझे लगा कि वे मेहमान हैं, इसलिए मैंने अपने बेटे से उसे उसके कमरे से बुलाने के लिए कहा."
अमरीन भट की बहन

जब अमरीन भट अपने कमरे से बाहर आई, तो उसने उन दो आदमियों से पूछा कि वे कौन हैं. रिजी ने द क्विंट को बताया कि उन्होंने जवाब दिया कि वे पड़ोसी हैं और उन्होंने भट को अपने घर पर एक शादी समारोह में गाने के लिए कहा. हालांकि, भट ने यह कहते हुए मना कर दिया, "मैं अजनबियों के घरों में नहीं गाती हूं "

"बस इतना ही उसने कहा. उसके बाद उनमें से एक ने अपनी पिस्तौल निकाली. वह अपने कमरे की ओर भागी, और हथियारबंद व्यक्ति ने उसका पीछा किया और उस पर दो गोलियां चलाईं. उसने मेरे बेटे को भी बांह में गोली मार दी."

इसके बाद भट को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

अमरीन भट्ट कश्मीर में मशहूर टीवी कलाकार हैं, उनके YouTube पर 25,000 और Instagram पर 14,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

इस हमले के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को ढूंढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. कल से यह सर्च ऑपरेशन जारी था. कल ही इन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था. पुलिस ने आज इनकी शिनाख्त की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×