ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतसर रेल हादसा:60 से ज्यादा लोगों की मौत, आज राजकीय शोक घोषित 

पठानकोट से अमृतसर आ रही ट्रेन के साथ बड़ा हादसा, 60 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • DMU जालंधर-अमृतसर एक्सप्रेस की चपेट में आए लोग
  • राहत और बचाव का कार्य जारी, कई घायलों की हालत गंभीर
  • अमृतसर के पास चौड़ा बाजार के जोड़ा फाटक पर इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर
  • सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन और जांच के आदेश
  • हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख और केंद्र  सरकार की ओर से 2 लाख के मुआवजे की घोषणा
  • पंजाब में शनिवार को राजकीय शोक घोषित

पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. पठानकोट से अमृतसर आ रही DMU जालंधर-अमृतसर एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. चौड़ा बाजार के जोड़ा फाटक के पास इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. पुलिस के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास दशहरा के मौके पर रावण का पुतला जलाया जा रहा था, वहां खड़े लोग ट्रेन की चपेट में आ गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जबकि भीड़भाड़ वाले इलाके को देखते हुए इसकी रफ्तार कम होनी चाहिए. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.

बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन की पटरी के पास रावण का पुतला जलाया जा रहा था जिसे देखने के लिए ट्रैक पर लोग खड़े थे. एक तरफ रावण जल रहा था और दूसरी तरफ से राम की सवारी आ रही थी. ऐसे में जैसे ही रावण दहन हुआ तो लोग ट्रैक की तरफ पीछे हटने लगे और पटाखों के बीच लोगों को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. ऐसे में कई लोग ट्रैक पर आ गए और तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया. चश्मदीदों का यहां तक कहना है कि ट्रेन ने कोई होर्न भी नहीं मारा.

अमृतसर पुलिस का कहना है कि वो लोगों को वहां से निकालने का काम कर रहे हैं और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

हादसे से पहले मैं वहां से जा चुकी थी: नवजोत कौर

हादसा होने से पहले मैं वहां से निकल गई थी. लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े थे और सेल्फियां ले रहे थे. जैसे ही पुतला जला मैं वहां से निकल गई. जब ये हादसा हुआ उस वक्त मैं वहां नहीं थी. 
नवजोत कौर, नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी

कांग्रेस के नेता और पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजौत कौर ने उन सभी रिपोर्ट्स को खंडित किया है जिसमें चश्मदीद उनपर हादसा देखकर भाग जाने का आरोप लगा रहे हैं. आपको बता दें कि नवजोत कौर पुतला दहन कार्यक्रम की मुख्यअतिथि थीं और कुछ लोगों ने उनपर हादसे को देखकर वहां से निकल जाने का आरोप लगाया है.

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने दिए जांच के आदेश

इस हादसे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे के बारे में सुनकर वो शॉक में हैं और उन्होंने स्थानीय अस्पतालों को हर संभव मदद करने का आदेश दिया है.

साथ ही उन्होंने हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं. ट्रेन हादसे के मद्देनजर पंजाब में कल राजकीय शोक घोषित किया गया जिसके तहत सभी कार्यालय और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.

वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया है.

मुख्यमंत्री ने होम सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी और एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को तुरंत अमृतसर पहुंचने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री शनिवार सुबह अमृतसर पहुंचेंगे.

पीएम ने ट्वीट कर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतक परिवार को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुर्घटना पर शोक जाहिर किया.

हादसे पर अरुण जेटली का बयान

5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान

पंजाब सरकार ने मरने वालों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों की मुफ्त में इलाज दिया जाएगा और इसके लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.

आयोजकों पर हो कार्रवाई

चश्मदीदों का कहना है कि प्रशासन और दशहरा कमेटी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जब ट्रेन आ रही थी तो उन्हें पहले अलार्म देना चाहिए था. उन्हें ट्रेन की रफ्तार को धीमा करना चाहिए था. लोगों में प्रशासन को लेकर भारी गुस्सा नजर आ रहा है.

हादसे के बाद इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस और पंजाब पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

(ये खबर अपडेट की जा रही है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×