ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरलाइन स्टाफ की आपबीती, लोग कोरोना शिकार बता कर रहे हैं टॉर्चर

एक एयरलाइन स्टाफ ने एक वीडियो पोस्ट करके अपनी आपबीती बताई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोनावायरस के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ये वायरस अब तक 9 लोगों की जान ले चुका है. अब तक 492 कन्फर्म केस सामने आ गए हैं. लोगों में इस वायरस का खौफ इस तरह भर गया है कि वो इससे बचने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया एक एयरलाइन स्टाफ ने एक वीडियो पोस्ट करके अपनी आपबीती बताई है जिसमें कोरोना के डर से लोग उन्हें और उनके परिवार वो परेशान कर रहे हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस एयरलाइन स्टाफ ने इस वीडियो में बताया है कि आसपास के लोग उनको और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि एयरलाइन कंपनी में काम करने की वजह से वो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. सोसाइटी में उनके न रहने पर उनकी मां को परेशान किया जाता है. ग्रॉसरी और सब्जी वाले उनकी मां को ये कहकर सामान नहीं देते कि उनकी बेटी को कोरोनावायरस है और ये उनको भी हो सकता है. इस एयरलाइन स्टाफ ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाहें न फैलाएं.

हाल ही में एयर इंडिया ने पुलिस से मदद मांगी थी. स्टाफ का कहना था कि सोसायटी के लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं. सोसाइटी वालों का मानना था कि एयर इंडिया वाले विदेश से लौटे हैं तो वायरस साथ लाए होंगे. लेकिन एयर इंडिया ने साफ किया कि ऐसा नहीं है. उसकी तैयारी पहले से ही थी. जनवरी के महीने से ही क्रू मेंबर्स और ऑपरेटिंग स्टाफ के लिए एयर इंडिया मेडिकल ने दिशा निर्देश तय कर दिए थे. यात्रियों और खुद स्टाफ को अपना खयाल कैसे रखना था, ये तय कर दिया गया था. सबके लिए हैंड सैनेटाइजर, मास्क, दस्ताने की व्यवस्था की गई थी.

ये वही एयर इंडिया का स्टाफ है जो इटली से 327 भरतीयों को बचा कर अपने देश सुरक्षित लाए हैं. लेकिन देश लौटने पर, जिन लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए उन्हें डर का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस का कहर: भारत में अब तक 492 कन्फर्म केस, 9 मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×