ADVERTISEMENTREMOVE AD

Andhra Train Accident: रेल हादसे के पीछे क्या वजह, कैसे हुई दो ट्रेनों की टक्कर?

Vizianagaram Train Accident: इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है, 50 से ज्यादा लोग घायल है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Train Accident) के विजयनगरम जिले में रविवार, 29 अक्टूबर को पलासा और रायगडा पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर हो गई. रेल हादसे में अब तक करीब 13 यात्रियों की मौत हुई है और 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा विशाखापट्टनम से करीब 40 किलोमीटर दूर कंटकपल्ली में हुआ है. रिपोर्ट में इस हादसे की वजह भी सामने आ गई है, जो रेलवे के एक सीनियर ऑफिसर ने मीडिया से बात करते हुए बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Vizianagaram Train Accident: इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है, 50 से ज्यादा लोग घायल है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक East Coast Railway ऑफिसर ने बताया कि यह हादसा एक मानवीय भूल की वजह से हुआ. रायगडा पैसेंजर ट्रेन का ड्राइवर रेड सिग्नल पर ध्यान नहीं दे सका, जिसकी वजह से दोनों ट्रेनों में टक्कर हो गई.

इस दुर्घटना के लिए विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन जिम्मेदार है, ट्रेन ने एक सिग्नल तोड़ा और पलासा में ट्रेन में टक्कर मार दी. हादसे में रायगडा ट्रेन के ड्राइवर की भी मौत हो चुकी है.
बिस्वजीत साहू, CPRO, ईस्ट कॉस्ट रेलवे

NDTV से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि जांच अभी भी चल रही है और हादसे के बारे में पूरी बात उसके बाद ही साफ हो सकेगी.

Vizianagaram Train Accident: इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है, 50 से ज्यादा लोग घायल है.

ट्रेन हादसे के बाद बिखरे हुए कोच

(फोटो- पीटीआई)

हादसे वाल ट्रैक पर बचाव और राहत कार्य 30 अक्टूबर की शाम तक पूरा होगा. तब तक के लिए 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है और 22 ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं.
0

PM मोदी ने पीड़ितों के लिए किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुःख जताते हुए पीड़ितों के लिए सहायता का ऐलान किया है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों के लिए दो लाख रूपए और घायलों के लिए 50 हजार रूपए देने का ऐलान किया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया है कि हादसे में प्रभावित लोगों को अधिकारियों द्वारा हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. प्रधानमंत्री ने जान गंवाने वालों के लिए श्रृद्धांजलि दी है और घायल लोगों के लिए प्रार्थना की है.

Vizianagaram Train Accident: इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है, 50 से ज्यादा लोग घायल है.

हादसे के बाद जारी रेस्क्यू ऑपरेशन

(फोटो- पीटीआई)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले भी हुए कई हादसे

भारत, दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क वाला देश है. इस साल देश में कई हादसे सामने आए हैं. पिछले दिनों जून में बेंगलुरु के हावड़ा में तीन ट्रेनों के टकराने से खतरनाक हादसा हुआ था, जिसमें 250 से ज्यादा यात्रियों की मौत हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×