ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: पूर्व HM अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश ने अग्रिम जमानत की याचिका लगाई

उद्धव ठाकरे सरकार के गृहमंत्री रहे Anil Deshmukh को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख ने शनिवार को अग्रिम जमानत के लिए मुंबई सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई. बता दें एनफोर्समेंट डॉयरेक्टोरेट ने 5 नवंबर को ऋषिकेश से एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा था. लेकिन ऋषिकेश पेश नहीं हुए.

यह लगातार पांचवा मौका था, जब समन के बावजूद ऋषिकेश एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. अग्रिम जमानत की याचिका पर जवाब देने के लिए ईडी ने वक्त की मांग की है, जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई 12 नवंबर तक टाल दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अग्रिम जमानत की याचिका में ऋषिकेश देशमुख ने कहा, "पूरी कार्रवाई बुरी भावना के साथ की जा रही है. ईडी द्वारा की गई जांच तब कोई मायने नहीं रखती, जब गोरेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज वसूली की एफआईआर में पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे ने साफ किया है कि 'नंबर-1' परमबीर सिंह हैं. इस स्थिति में आवेदक और उनके पिता के खिलाफ जिस तरीके से आरोपों को तोड़ा-मरोड़ा गया है और गलत तरीके से जांच की गई है, उसमें आवेदक के साथ होने वाले अन्याय के विरोध में कोर्ट का हस्तक्षेप जरूरी है."

ऋषिकेश ने अपनी याचिका में यह भी कहा कि कुछ गलत आरोप सचिन वझे और परमबीर सिंह की तरफ से अंधाधुंध तरीक से लगाए गए हैं, जबकि इन दोनों लोगों की कोई साख नहीं है. यह दोनों लोग ही वसूली के गिरोहों, फर्जीवाड़े, यहां तक कि हत्या के मामले में भी घुटनों तक धंसे हुए हैं.

बता दें ईडी ने 2 नवंबर को अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था. देशमुख को तब गिरफ्तार किया गया था, जब वे मनी लांड्रिंग केस में जांच के लिए पहुंचे थे.

पढ़ें ये भी: BJP सांसद मेनका गांधी की मोदी सरकार से अपील- LPG सिलेंडर की कीमतें भी करें कम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×