ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंकित मर्डर केस | पिता ने मांगा इंसाफ, मजहबी रंग न देने की अपील

अंकित के परिवार ने जताई मामले को राजनीतिक रंग देने की आशंका

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

"मेरा सिर्फ एक बेटा था. अगर इंसाफ मिलता है तो अच्छा है. अगर नहीं मिलता तो भी मैं किसी समुदाय के खिलाफ नफरत नहीं रखता. मेरी ऐसी सोच ही नही है.". कारवां के मुताबिक, ये कहना है अंकित के पिता यशपाल सक्सेना का. अंकित के पिता ने ये बात तब कही, जब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी उनसे मिलने पहुंचे.

गुरुवार को प्रेम प्रसंग के मामले में दिल्ली के ख्याला में रहने वाले 23 साल के अंकित की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप, लड़की की मां, पिता और चाचा पर है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सरकारी वकील खड़ा करने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “अंकित के पिताजी से बात की. जो हुआ, उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है. अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. हम हर सम्भव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो. भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे. इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं.”

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि अलग-अलग समुदायों से होने की वजह से लड़की के पिता, मां, नाबालिग भाई और चाचा इस संबंध के खिलाफ थे. उन्होंने अंकित को अपनी बेटी से दूर रहने के लिए धमकाया था. अंकित और लड़की बीते तीन सालों से एक-दूसरे से परिचित थे. डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि जांच के मुताबिक आरोपियों ने गुरुवार की रात अंकित को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. घटना गुरुवार रात नौ बजे हुई जिसकी सूचना एक निजी अस्पताल कर्मी ने पुलिस को दी. पुलिस ने कहा कि इस मामले में पीसीआर को कोई कॉल नहीं की गई थी.

बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा, "अंकित सक्सेना की जघन्य हत्या से सदमे और दहशत में हूं. दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए."

राजनीतिकरण की आशंका

तिवारी, दिल्ली के ख्याला में रहने वाले लड़के के परिवार से मिलने भी पहुंचे.इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अंकित के पिता और परिजन मनोज तिवारी को कहते हुए सुने जा सकते हैं, " मीडिया में इस पूरे मामले का मजाक बनाया जा रहा है. कहीं अंकित को स्कूटर पर जाते दिखाया जा रहा है और पीछे से उस पर हमला हो रहा है. ये सब क्या है? ‘हॉरर मर्डर’ जैसी हेडलाइन बनाई जा रही हैं."

दरअसल, अंकित और उसकी दोस्त के अलग-अलग समुदायों से आने की वजह से मामले के राजनीतिकरण की आशंका जताई जा रही है. यही वजह है कि पुलिस ने भी अपनी तरफ से एहतियात बरतते हुए इलाके में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है.

0

लड़की ने मामा पर लगाए आरोप

लड़की ने अंकित की हत्या की योजना बनाने का आरोप अपने मामा पर लगाया. उसने एएनआई को बताया, “मैं अंकित से मिलने जा रही थी जब किसी ने मुझे बताया कि अंकित का गला रेत दिया गया है. मैं मौके पर नहीं थी लेकिन लोगों ने बताया कि इसमें मेरे परिवार के लोग शामिल हैं. इसकी प्लानिंग मेरे मामा ने की थी.”

लड़की ने ये भी कहा कि अंकित और वो शादी करने वाले थे.

(इनपुट- IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×